अब आप भी कर सकते है मंगल ग्रह की यात्रा वो भी बिल्कुल फ्री में, जानने के लिए पढ़े पूरी खबर…

यदि आप मंगल ग्रह में घूमना चाहते हैं और उसके अज्ञात क्षेत्रों के बारे में जानना चाहते हैं, तो इसके लिए आपके लिए अच्छी खबर है। आप मंगल ग्रह की यात्रा कर सकते हैं और वह भी फ्री में।
इतना ही नहीं, आप जब चाहें, जितनी बार चाहें और जितनी देर के लिए चाहें, मंगल ग्रह की यात्रा कर सकते है। आप सोच रहे होंगे कि यह कैसे हो सकता है?
तो हम आपको बता दें कि Google ने NASA के साथ मिलकर अपने वर्चुअल टूर को शुरू किया है। इसके तहत, नासा के क्योरियोसिटी से लिए गए वीडियो और तस्वीरों के जरिये आप मंगल ग्रह की यात्रा कर सकते हैं।
इसे भी पढ़े: हेलमेट न पहनने वाले एक बार जरुर देख ले इन तस्वीरों को, देखने के बाद हेलमेट लगाना कभी नहीं भुलेगे आप..
Google के क्रिएटिव लैब के इंटरैक्टिव निर्माता रयान बर्क ने एक ब्लॉग पोस्ट में कहा कि यह अनुभव BVVR का उपयोग करके बनाया गया है। यह एक ऐसी टेक्नोलॉजी है, जो किसी ऐप को इंस्टॉल किए बिना ही आपके ब्राउजर में वर्चुअल रिएलिटी को दिखाने की सुविधा देती है। आप इसे वर्चुअल रिएलिटी हेडसेट, फोन या लैपटॉप पर देख सकते हैं।
क्रूसन ने कहा कि हम मंगल सतह के आर्किटेक्चर को वर्षों के अध्ययन के बाद वर्चुअल एक्सपीरियंस को रिएलिटी के करीब लाया गया है। यह अनुभव नासा की जेट प्रपल्शन लैब के ऑनसाइट सॉफ्टवेयर की मदद से बनाया गया है। यह वैज्ञानिकों को रोवर ड्राइव की योजना बनाने और मंगल ग्रह पर बैठकों का आयोजन करने में भी मदद करता है।