अब बिना एग्जाम के मिलेगी सरकारी नौकरी, आज से आवेदन शुरू…

 भारतीय स्टेट बैंक (SBI) ने स्पेशल कैडर ऑफिसर (SCO) के तहत फायर इंजीनियर के पदों (SBI SCO Recruitment 2021) पर भर्ती के लिए आवेदन मांगे हैं. इच्छुक एवं योग्य उम्मीदवार जो इन पदों (SBI SCO Recruitment 2021) के लिए आवेदन करना चाहते हैं, वे SBI की आधिकारिक वेबसाइट sbi.co.in पर जाकर ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं. इन पदों (SBI SCO Recruitment 2021) पर आवेदन करने की अंतिम तिथि 28 जून 2021 है. 

इसके अलावा उम्मीदवार सीधे इस लिंक https://recruitment.bank.sbi/crpd-sco-fire-2020-21-32/apply पर क्लिक करके भी इन पदों (SBI SCO Recruitment 2021) के लिए आवेदन कर सकते हैं. साथ ही इस लिंक https://sbi.co.in/webfiles/uploads/others/21122020_final%20english%20detailed%20ad%20FIRE.pdf के जरिए आधिकारिक नोटिफिकेशन (SBI SCO Recruitment 2021) भी देख सकते हैं. इस भर्ती (SBI SCO Recruitment 2021) प्रक्रिया के तहत कुल 16 पदों को भरा जाएगा.

SBI SCO Recruitment 2021 के लिए महत्वपूर्ण तिथियां 

ऑनलाइन आवेदन करने की शुरुआत तिथि: 15 जून 2021
ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि: 28 जून 2021

SBI SCO Recruitment 2021 के लिए रिक्ति विवरण

फायर इंजीनियर – 16 पद

SBI SCO Recruitment 2021 के लिए योग्यता मानदंड

उम्मीदवारों को नेशनल फायर सर्विस कॉलेज (NFSC), नागपुर से बीई (फायर) या बी.टेक / बी.ई. (सुरक्षा और अग्नि इंजीनियरिंग) या बी.टेक / बी.ई. (अग्नि प्रौद्योगिकी और सुरक्षा इंजीनियरिंग) या बी.एससी (फायर) होना चाहिए या UGC से मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय / एआईसीटीई से अनुमोदित संस्थान या यूजीसी से मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय / एआईसीटीई से मान्यता प्राप्त संस्थान से अग्नि सुरक्षा में समकक्ष चार वर्षीय डिग्री या इंस्टीट्यूट ऑफ फायर इंजीनियर्स (भारत / यूके) से स्नातक या नेशनल फायर सर्विस कॉलेज (एनएफएससी), नागपुर से डिविजनल ऑफिसर कोर्स पूरा किया हुआ होना चाहिए.

SBI SCO Recruitment 2021 के लिए आवेदन शुल्क

उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क के तौर पर 750/- रु. का भुगतान करना होगा.

SBI SCO Recruitment 2021 के लिए वेतन 

उम्मीदवारों को वेतन के तौर पर 23700 – 980/7 – 30560 – 1145/2 – 32850 – 1310/7 – 42020 दिया जाएगा.

SBI SCO Recruitment 2021 के लिए चयन मानदंड

उम्मीदवारों का चयन शॉर्टलिस्टिंग और साक्षात्कार पर आधारित होगा.

Back to top button