अब ‘पद्मावती’ को विदेशों में भी रिलीज के लिए, SC में लगी याचिका

संजय लीला भंसाली की फिल्‍म ‘पद्मावती’ की रिलीज पर विदेशों में भी रोक लगाने की कवायद शुरू हो गई है। सुप्रीम कोर्ट में एक नई याचिका दाखिल की गई है, जिसमें ‘पद्मावती’ की रिलीज पर भारत के बाहर भी प्रतिबंध लगाने की गुहार लगई गई है।पद्मावती

मुख्य न्यायाधीश दीपक मिश्रा और न्यायमूर्ति एएम खानविलकर तथा डीवाय चंद्रचूड़ की पीठ तब इस याचिका को सुनने के लिए तैयार हुई, जब याचिकाकर्ता ने अदालत से कहा कि अगर फिल्म को विदेश में रिलीज होने की अनुमति दी गई है, तो सामाजिक सद्भाव को गहरा आघात पहुंचेगा।

एडवोकेट एम.एल. शर्मा ने तत्काल सुनवाई के लिए बेंच के सामने इस मामले का उल्लेख किया। अदालत ने मंगलवार को इस पर सुनवाई के लिए समय दिया है। वकील ने फिल्म निर्माताओं के खिलाफ आपराधिक मुकदमा चलाने की मांग भी की है। इसमें कहा गया है, फिल्‍ममेकर्स ने तथ्यों को गलत तरीके से प्रस्तुत किया है कि सेंट्रल बोर्ड ऑफ फिल्म सर्टिफिकेशन (सीबीएफसी) ने फिल्म के गाने और प्रोमो को मंजूरी दे दी है।

एक बार फिर करीना ने किया गलत ड्रेस का चुनाव, कैमरे में कैद हुई ये तस्वीरें..

बता दें कि फिल्म ‘पद्मावती’ की रिलीज को भारत में हालांकि स्थगित कर दिया गया है, लेकिन ब्रिटिश बोर्ड ऑफ फिल्म क्लासिफिकेशन (बीबीएफसी) ने फिल्म को मंजूरी दे दी है। विवादों में घिरी यह फिल्म ब्रिटेन में एक दिसंबर को रिलीज होगी। मगर अब विदेश में इसकी रिलीज टालने को लेकर लोग सुप्रीम कोर्ट पहुंच गए हैं।

विदेश में फिल्म की रिलीज रोकने को लेकर लगी इस याचिका पर सुप्रीम कोर्ट 28 नवंबर को सुनवाई करेगा।

Back to top button