अब ब्रेजा-वेन्यू को टक्कर देगी Nissan की ये नई कार…

सब-कॉम्पैक्ट एसयूवी की भारतीय बाजार में खूब डिमांड है. अब सेगमेंट जापान की कार निर्माता कंपनी निसान इंडिया नई SUV लेकर आ रही है. दरअसल, कंपनी ने भारत में अपनी बहुप्रतिक्षित सब-कॉम्पैक्ट एसयूवी Magnite को पेश कर दिया है. भारतीय बाजार में इसका मुकाबला मारुति सुजुकी ब्रेजा, हुंडई वेन्यू और किआ सोनेट से होगा.

निसान मैग्नाइट के प्रॉडक्शन स्पेसिफिक मॉडल की डिजाइन काफी हद तक कार के कॉन्सेप्ट मॉडल जैसी ही है. इसके फ्रंट में लार्ज सिंगल पीस ग्रिल, L शेप वाली LED DRLs, LED फॉग लैम्प्स और स्लीक लुक वाली LED Bi-प्रॉजेक्टर हैडलैंप्स दिए गए हैं. वहीं रियर में रुफ स्पॉइलर, एलईडी टेल लाइट्स, लेयर्ड बम्पर, फॉक्स स्किड प्लेट जैसे फीचर्स दिए गए हैं.

मिल रही जानकारी के मुताबिक इस कार को अधिकारिक तौर पर दीवाली के आसपास कंपनी लॉन्च कर सकती है. Magnite एसयूवी को रेनो-निसान एलायंस के सीएमएफ-ए + मॉड्यूलर प्लेटफॉर्म पर तैयार किया गया है. निसान की भारत में पहली कार है जिसपर निसान के नए लोगो का इस्तेमाल किया गया है.

Back to top button