बड़ा ऐलान, अब आपकी गाड़ी में लगे हार्न को बजाने पर, देना पड़ेगा 500 रूपए का जुर्माना

दिल्ली सरकार ने शहर में बढ़ते ध्वनि प्रदूषण पर रोक लगाने के लिए एक महत्वपूर्ण निर्णय लिया है। सरकार ने आदेश दिया है कि अब यदि शहर में तेज हार्न बजाया जाएगा तो फिर हार्न बजाने वाले को 500 रूपए का जुर्माना देना होगा। अपने आदेश में दिल्ली सरकार ने कहा है कि यह जुर्माना आईएसबीटी पर तेज हार्न बजाने वालों पर लागू होगा। ध्वनि प्रदूषण

गौरतलब है कि दिल्ली में बड़े पैमाने पर वाहन चलाए जाते हैं। अधिकांश वाहन चालक बिना किसी गंभीर कारण के अपने वाहन का हार्न बजाते हैं। कई बार वाहन चालक जाम की स्थिति निर्मित होने पर हार्न – पर हार्न बजाते रहते हैं। जिससे अन्य वाहन चालकों को परेशानियों का सामना करना पड़ता है।

इसे भी पढ़े: अभी भी भारत के 85 फीसदी लोगों को पीएम मोदी पर है विश्वास

दिल्ली के ग्रेटर कैलाश, एनसीआर, आईएसबीटी समेत कई ऐसे क्षेत्र हैं जहां पर वाहन चालकों का अधिक दबाव रहता है। यहां चार पहिया वाहन अधिक तादाद में चलते हैं। ऐसे में वाहन चालकों को हार्न बजने की परेशानी ज़्यादा फेस करनी पड़ती है।

Back to top button