अब दिवाली पर घर जाने वालों के लिए आई बड़ी खुशखबरी, रेलवे ने उठाया ये कदम

रेलवे ने दिवाली और छठ के दौरान बड़ी संख्या में ट्रेनों में उमड़ने वाले भीड़ को ध्यान में रख कई रूट पर विशेष ट्रेन चलाने की घोषणा की है। ये ट्रेन कुल 70 फेरे लगाएंगी। मुख्य रूप से यह ट्रेन सियालदाह-आनंद विहार-सियालदाह, रामनगर-हावड़ा-रामनगर, दिल्ली जंक्शन-दरभंगा-दिल्ली जंक्शन के बीच चलेगी।अब दिवाली पर घर जाने वालों के लिए आई बड़ी खुशखबरी, रेलवे ने उठाया ये कदम

ट्रेन संख्या 03165/03166 सियालदाह-आनंद विहार टर्मिनल-सियालदाह साप्ताहिक एसी स्पेशल 3 नवंबर से 17 नवंबर के बीच चलेगी। सियालदाह से प्रत्येक शनिवार को यह ट्रेन दोपहर 12.55 बजे चलेगी व अगले दिन दोपहर 1.45 बजे आनंद विहार टर्मिनल पहुंचेगी। वापसी दिशा में यह ट्रेन आनंद विहार टर्मिनल से प्रत्येक रविवार को शाम 6.35 बजे चलेगी व अगले दिन रात के 10:45 बजे सियालदाह पहुंचेगी। मार्ग में यह ट्रेन बर्धमान, दुर्गापुर, आसनसोल, धनबाद, कोडरमा, गया, सासाराम, पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन, इलाहाबाद व कानपुर सेंट्रल स्टेशनों पर ठहरेगी।

इसके अलावा ट्रेन संख्या 05007/05008 रामनगर-हावड़ा-रामनगर साप्ताहिक स्पेशल 19 अक्तूबर से 6 नवंबर के बीच चलेगी। रामनगर से यह ट्रेन प्रत्येक शुक्रवार को शाम 5.40 बजे चलेगी। हावड़ा से यह ट्रेन प्रत्येक रविवार को सुबह 8.35 बजे चलेगी। मार्ग में काशीपुर, बाजपुर, लालकुआं, पंतनगर, किच्छा, बहेडी, भेाजीपुरा, इज्जतनगर, बरेली सिटी, बरेली, सीतापुर छावनी, गोंडा, बस्ती, खलीलाबाद, गोरखपुर, कप्तानगंज, पडरौना, तमकुही रोडा, थावे, सीवान, छपरा, सोनपुर, हाजीपुर, शाहपुर पटोरे, बरौनी, क्यूल, झाझा, जसीडीह, माधोपुर, आसनसोल, दुर्गापुर व वर्धमान स्टेशनों पर दोनों दिशाओं में ठहरेगी। 

पटना-आनंद विहार सुपर फास्ट सप्ताह में दो दिन

एक अन्य ट्रेन (02365/02366) पटना-आनंद विहार टर्मिनल-पटना सुपर फास्ट सप्ताह में दो दिन 15 नवंबर से 22 नवंबर के बीच चलेगी। पटना से  यह ट्रेन प्रत्येक बृहस्पतिवार और रविवार को रात के 8.30 बजे चलेगी व अगले दिन दोपहर 2.20 बजे आनंद विहार टर्मिनल पहुंचेगी। आनंद विहार टर्मिनल से  प्रत्येक शुक्रवार और सोमवार को यह ट्रेन शाम 6.35 बजे चलेगी व अगले दिन दोपहर 12.45 बजे पटना पहुंचेगी।

मार्ग में यह ट्रेन आरा, बक्सर, पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन, इलाहाबाद व कानपुर स्टेशनों पर दोनों दिशाओं में ठहरेगी। ट्रेन संख्या 05527/05528 दिल्ली जंक्शन-दरभंगा-दिल्ली जंक्शन स्पेशल 17 नवंबर को दरभंगा से रात के 9.30 बजे चलेगी। 9 नवंबर को यह ट्रेन दिल्ली जंक्शन देर रात 12.10 बजे चलेगी। मार्ग में यह ट्रेन देवरिया सदर, गोरखपुर, बस्ती, गोंडा, बाराबंकी, लखनऊ, कानपुर सेंट्रल, इटावा, अलीगढ़ व गाजियाबाद स्टेशनों पर दोनों दिशाओं में ठहरेगी। 

गोरखपुर से मुंबई का सफर 20 से
 ट्रेन 02597/02598 गोरखपुर-मुंबई-गोरखपुर 20 अक्तूबर से 17 नवंबर के बीच चलेगी। गोरखपुर से यह ट्रेन प्रत्येक शनिवार को चलेगी व मुंबई से रविवार को चलेगी। इसके अलावा ट्रेन संख्या 03427/03428 मालदा टाउन-हरिद्वार-मालदा टाउन के बीच चलेगी। 22 अक्तूबर से 19 नवंबर के बीच मालदा टाउन से प्रत्येक सोमवार को चलेगी। हरिद्वार से यह ट्रेन प्रत्येक मंगलवार को शाम 4.05 बजे मालदा टाउन के लिए चलेगी। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button