अब जियो के दर्शकों की बल्ले-बल्ले, किया ये कारनामा

प्रमुख दूरसंचार कंपनी रिलायंस जियो ने डिजिटल मनोरंजन मंच स्क्रींज के साथ हाथ मिलने की घोषणा की है. दोनों कंपनियों के बीच भारतीय बाजार के लिए यह विशेष समझौता है जिसके तहत कंपनी के विभिन्न टेलीविजन चैनल देखने वाले ग्राहकों से बेहतर संवाद संभव होगा.

कंपनी द्वारा जारी बयान के अनुसार इस मंच के जरिए जियो के ग्राहक किसी भी टीवी शो के दौरन प्रश्नोत्तरी या मतदान आदि के जरिए प्रसारकों से संवाद कर पाएंगे. स्क्रींज एक प्रमुख डिजिटल मनोरंजन कंपनी है जो ‘साफ्टवेयर एज ए सर्विस’ उपलब्ध करवाती है ताकि प्रसारक और उपभोक्ताओं के बीच दोतरफा संवाद सुगम बनाया जा सके.

अभी अभी : हरीश मनवानी बने टाटा संस के स्वतंत्र संचालक

बयान में कहा गया है कि इस मंच से कंटेंट देने वाली कंपनियों व उसके दर्शकों के बीच बेहतर संवाद सुनिश्चित होगा जिससे उनकी जरूरतों को अच्छे से समझा जा सकेगा.

Back to top button