नया नियम: अब अगर भुला से पैदा किये इतने बच्चे तो लगेगा 71.31 लाख का जुर्माना

चीन और भारत में लगातार जनसंख्या बढ रही है। ऎसे में चीन की बीजिंग में ज्यादा बच्चे पैदा करने पर जुर्माना लगाने का अनोखा मामला सामने आया है। यहां एक परिवार पर सात बच्चे पैदा करने के कारण सात लाख युआन यानी 71.31 लाख रूपये का जुर्माना लगा दिया गया। चीन में एक संतान नीति लागू है, इसका उल्लंघन करने के आरोप में इन्हें यह सजा दी गई। 

बड़ी खबर: सरकार ने लगाई पानी पूरी पर रोक, अब नहीं खा पाएगे!!

यह परिवार बीजिंग के तोंगझू जिले में 1984 से बिना परमिट के रह रहा है। इनके चार बेटियां और तीन बेटे है। इस परिवार के चार बच्चों के पास अभी भी आवासीय परमिट नहीं है। इस पर जुर्माना सालाना आय के हिसाब से किया गया है। जुर्माना नहीं चुकाने पर उस पर सरचार्ज भी लगाया गया है। तीसरे नंबर के बच्चे के पास आवासीय परमिट है।

 

Back to top button