अब हसीन जहां केस में कूदा विदेशी कोच, इशारों-इशारों में किया बड़ा खुलासा

IPL 2018 में शुक्रवार शाम मेजबान दिल्ली डेयरडेविल्स और कोलकाता नाइटराइडर्स आमने-सामने होंगे। 6 मुकाबलों में महज 1 जीत और 5 हार के साथ दिल्ली डेयरडेविल्स अंक तालिका में सबसे आखिरी पायदान पर है। ऐसे में केेकेआर की मुश्किल चुनौती से निपटने के लिए DD के अहम खिलाड़ियों को जिम्मेदारी लेनी होगी। मगर ऐसा होता नजर नहीं आ रहा, क्योंकि इस टीम के साथ कुछ भी अच्छा नहीं हो रहा।
लगातार हार के बाद गौतम गंभीर ने कप्तानी छोड़ दी। दूसरी ओर पत्नी हसीन जहां से चले रहे विवादों के बीच तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी भी लय में नजर नहीं आ रहे। शायद यह बात पूर्व ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर और टीम के गेंदबाजी कोच जेम्स होप्स भांप चुके हैं। होप्स ने इशारों-इशारों में साफ कर दिया कि शमी इन अपनी पत्नी के साथ चल रहे विवादों से परेशान हैं। इस वजह से उनके खेल में भी प्रभाव पड़ा है।
राशिद-शाकिब की जबरदस्त गेंदबाजी से 13 रनों से जीता हैदराबाद
होप्स ने शमी के बारे में कहा, ‘मुझे लगता है कि वो कुछ निजी समस्याओं से जूझ रहे हैं। ऐसे में खेल पर ध्यान लगाना आसान नहीं होता है। आपकी कोशिश होती है कि, क्रिकेट मैदान से बाहर जो विवाद चल रहे हैं, पहले उन्हें खत्म करें। ऐसा करने में शमी को कुछ वक्त लग सकता है। उन्होंने कहा, ‘उसके लिये यह सत्र अभी समाप्त नहीं हुआ है और हम ये बात अच्छे से जानते हैं।
याद हो कि पत्नी हसीन जहां ने शमी पर घरेलू हिंसा, बेवफाई के आरोप लगाए हैं तो उनके बड़े भाई पर रेप का केस दर्ज करवाया है। जिसके बाद केकेआर के खिलाफ खेले गए मैच के बाद कोलकाता पुलिस उन्हें पूछताछ के लिए भी बुला चुकी है। पत्नी से चल रहे विवाद के बीच ही शमी का आईपीएल से ठीक पहले एक्सीडेंट हो गया था। उनके सिर में चोट लगी थी। इस वजह से उन्हें आईपीएल से पहले प्रैक्टिस का मौका ही नहीं मिला।