बड़ी खबर: नवाज़ शरीफ के बाद अब पाक विदेश मंत्री भी अयोग्य घोषित

हमेशा भारत के खिलाफ बयानबाजी कर मिडिया का ध्यान खुद पर केंद्रित करवाने की होड़ में रहने वाले पाकिस्तान के विदेश मंत्री को कोर्ट ने अयोग्य ठहरा दिया गया है. विदेश मंत्री ख्वाजा आसिफ को इस्लामाबाद हाई कोर्ट ने संसद सदस्य के तौर पर अयोग्य घोषित कर दिया है. 3 सदस्यों की स्पेशल बेंच ने गुरुवार को यह बड़ा फैसला सुनाया. पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ के बाद अब अब वे दूसरे बड़े सियासतदार है जो अयोग्य घोषित हुए है. पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (PTI) के याचिकाकर्ता उस्मान डार ने पिछले साल यह याचिका दायर की थी.

उन्होंने UAE का वर्क परमिट रखने के कारण आसिफ को अयोग्य ठहराने की मांग की थी. आपको बता दें कि डार 2013 में आसिफ से ही चुनाव हार गए थे. फैसले के तुरंत बाद कोर्ट के बाहर PTI के समर्थकों ने ‘गो नवाज गो’ के नारे लगाए. इससे पहले कोर्ट ने 10 अप्रैल को इस मामले पर अपना फैसला सुरक्षित रख लिया था.

इस वजह से दलाई लामा से नहीं मिलेंगे फ्रांस के राष्ट्रपति मैक्रों

भारत के पाक से बिगड़े रिश्तों पर पाकिस्तान के विदेश मंत्री  ख्वाजा आसिफ ने पिछले दिनों इसका जिम्मेदार भारत को ठहराया था. इसके आलावा भी विश्व मंच पर विदेश मंत्री ख्वाजा आसिफ भारत की छवि पर वार करने का कोई मौका नहीं चूकते है, मगर फ़िलहाल अब खुद ही मुश्किलों में है. 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button