गंभीर को KKR में नहीं रखने पर शाहरुख ने तोड़ी अपनी चुप्पी, कही ये बड़ी बात…

गौतम गंभीर आईपीएल 2018 में कोलकाता नाइटराइडर्स (केकेआर) की तरफ से खेलते हुए नजर नहीं आएंगे। यह दिग्गज क्रिकेटर पिछले सात साल से केकेआर में था, लेकिन इस बार वह दिल्ली डेयरडेविल्स की तरफ से खेलता हुआ दिखेगा।

केकेआर ने सबको चौंकाते हुए गंभीर को आईपीएल के 11वें सत्र के लिए रिटेन नहीं किया था, बल्कि उन्होंने कैरेबियाई खिलाड़‍ियों सुनील नरेन और आंद्रे रसेल को रिटेन किया था। केकेआर के पास इसके बाद 27 जनवरी को आईपीएल की नीलामी में गंभीर को राइट टू मैच (आरटीएम) कार्ड के जरिए अपने पास बनाए रखने का मौका था, लेकिन टीम ने उस वक्त भी गंभीर से पल्ला झाड़ लिया।

वैसे बाद में केकेआर के सीईओ वैंकी मसूर ने गंभीर को नहीं लेने की वजह बताई थी, लेकिन हर कोई यह जानने को बेकरार था कि टीम के मालिक शाहरुख खान इस मामले में क्या बोलते हैं।

मूंगफली बेचने वाला ये बच्चा है आज बॉलीवुड दुनिया सुपर बादशाह, नाम जानकर उड़ जायेंगे होस….

आखिरकार लंबे इंतजार के बाद शाहरुख ने इस मामले में चुप्पी तोड़ी, वह भी फैंस के साथ ट्‍विटर बातचीत में। शाहरुख ने दो ट्‍वीट किए। पहले ट्‍वीट में उन्होंने लिखा, ‘हम गंभीर को ‘मिस’ करेंगे।’ एक अन्य ट्‍वीट में उन्होंने लिखा, ‘केकेआर की विचारधारा युवाओं को तैयार करना और उनमें विश्वास रखना है। मेरा मानना है कि हम अच्छा प्रदर्शन करेंगे।’

गौतम गंभीर के नेतृत्व में केकेआर का आईपीएल में शानदार रिकॉर्ड रहा है। उनके नेतृत्व में केकेआर ने दो बार इस प्रतिष्ठित लीग के खिताब हासिल किए थे।

Back to top button