शादी के चार साल बाद भी नहीं हुआ बच्चा तो महिला ने उठाया ये बड़ा कदम

पूर्वी दिल्ली के एक अस्पताल से एक नि:संतान  और उसकी बहन ने कथित तौर पर एक महीने की एक बच्ची को चुरा लिया लेकिन दिल्ली पुलिस की त्वरित कार्रवाई के कारण उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया और पांच घंटे के भीतर बच्ची को मुक्त करा लिया गया.

पुलिस ने बताया कि उसे सूचना मिली कि अज्ञात महिलाओं ने कल्याणपुरी के लाल बहादुर शास्त्री अस्पताल से एक बच्ची को चुरा लिया है. सूचना के आधार पर पुलिस ने जांच शुरू की और अस्पताल व उसके बाहर लगे सीसीटीवी कैमरा की मदद से बच्ची चोरी करने वाली महिलाओं को पकड़ लिया.

पिता की पिटाई के बाद नाबालिग लड़की ने छत से लगाई छलांग

लड़की के पिता ने बताया कि वह एक कतार में इंतजार कर रहे थे और सीढ़ी पर बैठी उसकी पत्नी की एक महिला के साथ दोस्ती हो गयी. शौचालय जाने के लिए उसने महिला को अपना बच्चा सौंप दिया. जब वह वापस आयी तो महिला और बच्ची को नदारद पाया.

पुलिस ने बताया कि शादी के 4 साल बीत चुके थे लेकिन आरोपी महिला को बच्चा नहीं हुआ था. समाज और परिवार का डर, दबाव उसके दिमाग में बैठ गया था. इसी कारण उसने अपनी बहन के साथ मिल कर यह कदम उठाया.

 
Back to top button