नहीं रहा सबसे बुजुर्ग नर Chimpanzee, 63 साल की उम्र में हुई मौत…

उत्तरी अमेरिका के सैन फ्रांसिस्को जू एंड गार्डन में रहने वाले सबसे बुजुर्ग चिंपैंजी की शनिवार को मृत्यु हो गई. यह नर चिंपैंजी 63 साल का था. कॉबी नाम के इस चिंपैंजी को 1960 के दशक में जू में लाया गया था. इससे पहले इसकी देख-रेख किसी व्‍यक्ति ने की थी. 

कुछ दिन पहले बीमार हो गया था कॉबी 

कॉबी की मौत के बाद जू ने एक प्रेस रिलीज जारी की है. इसमें कहा गया है कि चिंपैंजी कुछ दिन पहले बीमार हो गया था. हालांकि इस प्रेस रिलीज में उसकी मौत की वजह नहीं बताई गई है लेकिन चिड़ियाघर के अधिकारियों का मानना ​​​​है कि बुढ़ापे उसकी मौत की वजह हो सकता है. 

Back to top button