उत्तर कोरियाई नेता ‘किम जोंग उन’ और दक्षिण कोरिया के राष्ट्रपति ‘मून जेई इन’ के मुलाकात के मायने : देखें डा. रहीस सिंह का ये वीडियो

30 अप्रैल 2018 को उत्तर कोरियाई नेता किम जोंग उन और दक्षिण कोरिया के राष्ट्रपति मून जेई इन, दोनों देशों के बीच स्थापित डिमिलिट्राइज पट्टी पर मिले।

इस मुलाकात के साथ कोरियाई प्रायद्वीप में शांति की उम्मीद जगी। लेकिन यह उम्मीद बरकरार भी रह पाएगी अथवा नहीं? इस स्टोरी की पटकथा का लेखक कौन था? आखिर अब तक के शांति प्रयास के असफल होते रहे ? इस वीडियों में ऐसे ही कई विषयों की पड़ताल करने की कोशिश की गयी है।

देखें यह वीडियो 

 

Back to top button