सांवली स्किन को चुटकी में गोरी बनाने के लिए इस आसान तरीके को सुनकर उड़ जाएगे आपके होश…

चेहरे की खूबसूरती हर किसी का ध्यान अपनी और खींचती है और लोग उसकी और खींचते चले जाते है। खूबसूरत दिखना हर एक की चाहत है। लेकिन सांवली त्वचा के साथ कुछ मुश्किलें भी होती हैं। यहां हम आपको अपनी त्वचा को सांवला से गोरा करने के आसान 6 घरेलु उपाय बताने जा रहे हैं।

स्किन को खूबसूरत बनाने के उपाय:

# सांवली त्वचा को सलोनी रंगत देने के लिए अपनी मजीठ, हल्दी, चिरौंजी 50-50 ग्रा. लेकर पाउडर बना लें। एक-एक चम्मच सब चीजों को मिलाकर इसमें 6 चम्मच शहद मिलाएं और नींबू का रस तथा गुलाब जल डालकर पेस्ट बना लें। 
# इस पेस्ट को चेहरे, गरदन, बांहों पर लगाएं और एक घंटे के बाद गुनगुने पानी से चेहरा धो दें। ऐसा सप्ताह में दो बार करने से चेहरे का सांवलापन दूर होकर रंग निखर आएगा।
# नींबू व संतरे के छिलकों को सुखाकर चूर्ण बना लें। इस पाउडर को हफ्ते में एक बार बिना मलाई के दूध में मिलाकर लगाएं, त्वचा में आकर्षक चमक आएगी। 
# 2 छोटे चम्मच अनार के रस में चुटकी भर हल्दी व थोड़ी-सी मलाई मिलाकर फेंटें। इस लेप को चेहरे पर मले, 15-20 मिनट उपरांत गुलाब जल युक्त पानी से चेहरा धो लें। चेहरा गुलाबी-गुलाबी आभा से दमकने लगेगा।
# नीबू व आलूबुखारे का रस उबले आलू में मिलाकर चेहरे पर मलें, त्वचा साफ व कोमल रहेगी। सेब के रस में थोड़ा-सा बेसन मिलाकर चेहरे पर मलने से झुर्रियां व झाइयां दूर हो जाती हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button