अनंतनाग में बड़ा हादसा: नेपोरा बाइपास पर टेम्पो ट्रैवलर पलटने से नौ पर्यटक घायल

नेपोरा बाइपास, अनंतनाग में एक टेम्पो ट्रैवलर दुर्घटनाग्रस्त हो गया, जिसमें 9 पर्यटक घायल हो गए। घायलों को इलाज के लिए जीएमसी अनंतनाग अस्पताल भेजा गया है और पुलिस मामले की जांच कर रही है।

आज सुबह नेपोरा बाइपास, अनंतनाग में एक पर्यटक वाहन (टेम्पो ट्रैवलर) दुर्घटनाग्रस्त हो गया, जिसमें नौ पर्यटक घायल हो गए। घायलों को तुरंत मेडिकल सहायता के लिए जिला अस्पताल जीएमसी अनंतनाग शिफ्ट किया गया। घटना के बारे में जानकारी प्राप्त होते ही पुलिस और स्थानीय प्रशासन ने मौके पर पहुंचकर राहत कार्य शुरू किया। घायलों की स्थिति अभी स्थिर बताई जा रही है और उन्हें जरूरी चिकित्सा उपचार दिया जा रहा है।

घायलों की पहचान
विक्रम कुमार (39 वर्ष), पिता- देवी राम, निवासी राजस्थान
अवला कृष्णा चैतन्य (28 वर्ष), पिता- अवला बाल नागेन्द्र कृष्णा मूर्ति, निवासी आंध्र प्रदेश
आफताब (46 वर्ष), पिता- मोहम्मद वसीन सराय, निवासी उत्तर प्रदेश
शांबो (38 वर्ष), पिता- वाकानो, निवासी मुंबई
खोता (38 वर्ष), पिता- मइ राम, निवासी राजस्थान
रामलाल (40 वर्ष), पिता- शमलाल, निवासी मुंबई
वबक कुमार (39 वर्ष), पिता- विनोद कुमार, निवासी मुंबई
अनिल कुमार (34 वर्ष), पिता- राय कुमार, निवासी कलवा, मुंबई
राहुल (35 वर्ष), पिता- रशपाल, निवासी राजस्थान
घायलों की स्थिति स्थिर बताई जा रही है और सभी को उचित चिकित्सा उपचार दिया जा रहा है। पुलिस ने दुर्घटना के कारणों की जांच शुरू कर दी है।

Back to top button