यूपी में नवविवाहिता की ज़िद: शौचालय नहीं इसलिए नहीं जाउंगी ससुराल

शादी हुई इसके बाद पता चला कि ससुराल में शौचालय नहीं है. परेशान हुई नव विवाहिता ने अपने मायके में भाई को ये बात बताई. भाई ने शौचालय के 25 हज़ार रुपए भी दिए. इसके बाद भी पति ने शौचालय नहीं बनवाया. भड़की नवविवाहिता ने इसके खिलाफ़ आवाज़ उठाई और ससुराल से सामान बांध वापस मायके पहुंच गई. ये कहानी ‘टॉयलेट: एक प्रेम कथा’ फिल्म की नहीं बल्कि यूपी के संभल जिले की है. नवविवाहिता भाई के घर रह रही है. वह ज़िद पर है कि जब तक ससुराल में शौचालय नहीं बनेगा तब तक ससुराल नहीं जाएगी. उसे पति सहित ससुराली मनाने का प्रयास कर रहे हैं, इसके बाद भी वह मानी.

शौचालय के लिए भाई से दिलवाए रुपए

कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने अंबेडकर प्रतिमा को दूध से नहलाया, किया शुद्धिकरण

संभल के नखासा थाना इलाके का मामला है. कुछ समय पहले ही यहां एक युवती की शादी हुई. नव विवाहिता के तौर पर जब वह पति के घर पहुंची तो उसे पता चला कि वहां शौचालय ही नहीं है. पति से उसने शौचालय बनवाने को कहा. इस पर पति ने रुपए नहीं होने की बात कही. ये बात नवविवाहिता ने अपने घर में बताई. इस पर नवविवाहिता के भाई ने ससुरालियों को 25 हज़ार रुपए इसके लिए दिए. इसके बाद भी पति ने शौचालय नहीं बनाया. इसके बाद नवविवाहिता ने ससुरालियों के खिलाफ़ आवाज़ उठाना शुरू कर दिया. इस पर नवविवाहिता की पति ने पिटाई कर दी.

Back to top button