सिनेमाघरों में फिल्म देखने के ल‍िए जारी की नई गाइडलाइन्स…

सरकार ने अनलॉक-5 में 15 अक्टूबर से सिनेमाघरों के खुलने की घोषणा कर फिल्म इंडस्ट्री समेत स‍िनेमा लवर्स के लिए बड़ी खुशखबरी का ऐलान किया था. अब सूचना एवं प्रसारण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने सिनेमाघरों को खोलने और दर्शकों के लिए सिनेमाघर में फिल्म देखने के ल‍िए जरूरी गाइडलाइन्स जारी किए हैं. ये गाइडलाइन्स सभी के ल‍िए आवश्यक है. 

मंत्रालय की ओर से ये सभी नियम एहतियात के तौर पर जारी किए गए हैं. इनमें शाम‍िल नियम ये है: 

– मल्टीप्लेक्स 50 प्रतिशत ऑड‍ियंस के साथ ही खोला जाएगा. 
– सभी दर्शकों को मास्क लगाना जरूरी है. 
– एक सीट छोड़कर दर्शकों को बैठना होगा.  
– श‍िफ्ट और स्लॉट की अनाउंसमेंट की जाएगी. 
– ऑनलाइन बुकिंग करने की कोश‍िश करें.
– कोरोना के संदर्भ में जागरुक करने वाली 1 मिनट की फिल्म या अनाउंसमेंट, या तो शो से पहले, या मध्यांतर के बाद दिखाना जरूरी है. 
– एक मूवी खत्म होने के बाद हॉल को दोबारा सैनिटाइज करना सुन‍िश्च‍ित किया जाए. 
– स्टाफ को पूरी सुरक्षा दी जाएगी. 
– पैक्ड फूड मिलेगा 
– हॉल का टेंपरेचल संतुल‍ित रखा जाएगा. 

वहीं सिंगल स्क्रीन थ‍िएटर में ज्यादा से ज्यादा ट‍िकट ख‍िड़की खोले जाएं, ताकि लोग एक जगह ना इकट्ठा हों. सरकार द्वारा जारी किए गए ये गाइडलाइन्स हर एक दर्शक के लिए जरूरी है. पिछले दिनों सरकार की इस घोषणा पर बॉलीवुड सेलेब्स में खुशी की लहर दौड़ गई थी. अभ‍िषेक बच्चन, नुसरत जहां समेत कई एक्टर्स ने ट्वीट कर इसे बड़ी खबर बताई थी. 

मालूम हो कि लॉकडाउन में पिछले लगभग 5 पहीने से सभी थ‍िएटर्स और मल्टीप्लेक्स बंद पड़े हैं. ऐसे में फिल्मों को भारी नुकसान उठाना पड़ रहा है. अब अनलॉक-5 में सिनेमाघरों को खोलने की खबर ने फिल्म इंडस्ट्री के लोगों को बड़ी राहत दी है.  

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button