नए फीचर्स के साथ लांच हुई KTM RC 390, जानें क्या-क्या हुए बदलाव…

बजाज ऑटो की सब्सिडियरी कंपनी KTM ने भारत में नई 2022 KTM RC 390 लॉन्च कर दी है. नए मॉडल की एक्सशोरूम कीमत अब 3.14 लाख रुपये हो गई है जो पिछले मॉडल के मुकाबले 36,000 रुपये ज्यादा है. KTM ने नई RC 390 के स्टाइल और डिजाइन में बड़े बदलाव करने के साथ दावा किया है कि नई बाइक का परफॉर्मेंस भी पहले से जोरदार है. बाइक का चेहरा पूरी तरह बदल गया है और जिस मॉडल से नई बाइक को बदला जाना है, उससे ये काफी अलग नजर आ रही है.

कितनी बदली नई KTM RC 390

2022 मॉडल के लिए नई RC 390 के अगले हिस्से में एलईडी लाइटिंग दी गई है. नए हेडलैंप के साथ एलईडी इंडिकेटर्स दिए गए हैं, वहीं पिछले मॉडल में लगे इंडिकेटर्स की जगह अब कंपनी ने रियर व्यू मिरर्स लगाए दिए हैं. बता दें कि यही बदलाव कुछ समय पहले लॉन्च हुई KTM RC 200 स्पोर्ट बाइक में देखने को मिले हैं. इसके अलावा बाइक को नए कलर और साइड फेयरिंग की नई डिजाइन के साथ पेश किया गया है. नई KTM RC 390 के साथ 13.7-लीटर का फ्यूल टैंक और दोबारा डिजाइन किया हुआ पिछला हिस्सा भी मिला है.

नए फीचर्स के साथ आया नया मॉडल

नई KTM RC 390 के साथ कई नए फीचर्स भी दिए गए हैं जो ग्लोबल मॉडल से लिए गए हैं. इन फीचर्स में नया ट्रैक्शन कंट्रोल सिस्टम, कॉर्नरिंग एबीएस, क्विकशिफ्टर, टीएफटी डिस्प्ले और मल्टीफंक्शनल स्विचगियर शामिल हैं. तकनीक रूप से नई बाइक लगभग समान ही है. बाइक के साथ बीएस6 मानकों वाला 373 सीसी सिंगल-सिलेंडर, लिक्विड-कूल्ड इंजन दिया गया है. 6-स्पीड गियरबॉक्स से लैस ये इंजन 9000 आरपीएम पर 42.9 बीएचपी ताकत और 7000 आरपीएम पर 37 एनएम पीक टॉर्क बनाता है. भारत में नई KTM RC 390 का मुकाबला कावासाकी निंजा 300 और TVS अपाचे RR310 से होने वाला है.

Back to top button