गुजरात के नए मुख्यमंत्री बने भूपेंद्र पटेल

विजय रुपाणी के इस्तीफे के बाद गुजरात के नए मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल बनाए गए हैं. भूपेंद्र पटेल घाटलोडिया सीट से विधायक हैं. उनका नाम का प्रस्ताव विजय रुपाणी ने रखा था.
हालांकि सीएम की रेस में केंद्रीय मंत्री मनसुख मंडाविया, पुरुषोत्तम रुपाला, लक्षद्वीप के प्रशासक प्रफुल पटेल, डिप्टी सीएम नितिन पटेल, सीआर पाटिल और गोरधन झड़फिया भी थे, लेकिन गुजरात बीजेपी विधायक दल की बैठक में फाइनल मुहर भूपेंद्र पटेल के नाम पर लगी.
फिर बीजेपी ने चौंकाने वाला फैसला किया
सीएम पद की रेस में कई नाम आगे चल रहे थे. लेकिन फिर बीजेपी ने चौंकाने वाला फैसला किया. इससे पहले जब रुपाणी को पिछली बार सीएम बनाया गया था, तब नितिन पटेल का नाम इसके लिए आगे चल रहा था. हालांकि, बाद में जब सीएम के नाम की घोषणा की गई, तब सभी को सरप्राइज करते हुए रुपाणी के नाम का ऐलान हुआ था.