नए अवतार में लॉन्च होने वाली हैं Classic 350, जानें खासियत…

अब इस बाइक को कुछ नई जानकारियां सामने आई हैं, जिसमें इसके फीचर्स से लेकर कलर और इंजन डिटेल्स इत्यादि के बारे में पता चलता है। कंपनी ने इस बाइक को न केवल नए ग्रॉफिक्स और लुक से सजाया है बल्कि इसके मैकेनिज्म और तकनीक में भी बदलाव किया गया है, जो कि इसे मौजूदा मॉडल के मुकाबले और भी बेहतर बनाता है।
लुक और डिज़ाइन:
नई Classic 350 में कंपनी ने पाइलेट लैंप के साथ नए हेडलैंप, अपडेटेड फ़्यूल टैंक ग्रॉफिक्स, नए डिज़ाइन का एग्जॉस्ट (साइलेंसर) और नया टेल लाइट दिया है। इसके अलावा इस बाइक में ज्यादा चौड़े और आरामदायक सीट दिए गए हैं, जो कि चालक के साथ ही पीछे बैठने वाले (पिलन राइडर) को भी कम्फर्ट राइड प्रदान करता है। हालांकि इसका हैंडलबार पहले जैसा ही है, लेकिन ग्रिप्स, स्विच क्यूब्स, इंफो स्विच और ओवल मास्टर सिलेंडर में मॉडिफिकेशन के साथ एर्गोनॉमिक्स में सुधार किया गया है।
देश की प्रमुख परफॉर्मेंस बाइक निर्माता कंपनी Royal Enfield घरेलू बाजार में अपनी बेस्ट सेलिंग बाइक Classic 350 के नए अवतार को लॉन्च करने जा रही है। आकर्षक लुक, दमदार अंदाज और कई बड़े बदलाव के साथ इस बाइक को आगामी 1 सितंबर को बिक्री के लिए लॉन्च किया जाएगा। देश के कुछ डीलरशिप पर इस शानदार बाइक की अनाधिकारिक बुकिंग भी शुरू कर दी गई है। इसके लिए आप 10,000 रुपये का अमाउंट देकर बाइक को बुक कर सकते हैं।
अब इस बाइक को कुछ नई जानकारियां सामने आई हैं, जिसमें इसके फीचर्स से लेकर कलर और इंजन डिटेल्स इत्यादि के बारे में पता चलता है। कंपनी ने इस बाइक को न केवल नए ग्रॉफिक्स और लुक से सजाया है बल्कि इसके मैकेनिज्म और तकनीक में भी बदलाव किया गया है, जो कि इसे मौजूदा मॉडल के मुकाबले और भी बेहतर बनाता है।
लुक और डिज़ाइन:
नई Classic 350 में कंपनी ने पाइलेट लैंप के साथ नए हेडलैंप, अपडेटेड फ़्यूल टैंक ग्रॉफिक्स, नए डिज़ाइन का एग्जॉस्ट (साइलेंसर) और नया टेल लाइट दिया है। इसके अलावा इस बाइक में ज्यादा चौड़े और आरामदायक सीट दिए गए हैं, जो कि चालक के साथ ही पीछे बैठने वाले (पिलन राइडर) को भी कम्फर्ट राइड प्रदान करता है। हालांकि इसका हैंडलबार पहले जैसा ही है, लेकिन ग्रिप्स, स्विच क्यूब्स, इंफो स्विच और ओवल मास्टर सिलेंडर में मॉडिफिकेशन के साथ एर्गोनॉमिक्स में सुधार किया गया है।