गोल्डन गर्ल मनु के पापा बोले- कभी भी खाली हाथ नहीं आई वो

अपने पहले कॉमनवेल्थ खेलों में ही गोल्ड मेडल जीतने वाली युवा महिला निशानेबाज मनु भाकेर के पिता अपनी 16 साल की बेटी की सफलता से बेहद खुश और गर्व महसूस कर रहे हैं. उनका कहना है कि उन्हें पता था कि मनु पदक लेकर आएगी क्योंकि वो किसी भी टूर्नामेंट से खाली हाथ नहीं लौटी. मनु ने ऑस्ट्रेलिया के गोल्ड कोस्ट में खेले जा रहे 21वें राष्ट्रमंडल खेलों की निशानेबाजी की 10 मीटर एयर पिस्टल स्पर्धा में स्वर्ण पर कब्जा जमाया है. मनु के पिता ने आईएएनएस से बातचीत में कहा कि मनु के आने पर वो बहुत बड़े जश्न का आयोजन करेंगे.गोल्डन गर्ल मनु के पापा बोले- कभी भी खाली हाथ नहीं आई वो

‘मनु पर गर्व है मुझे’

अपनी बेटी की जीत से गौरवान्वित मुन के पिता राम किशन भाकेर ने कहा, ‘जीतने के बाद सब कहते हैं कि हमें उम्मीद थी. लेकिन सच कहूं तो मनु कभी भी किसी भी टूनार्मेंट से खाली हाथ नहीं आई. चाहे वो नेशनल्स हो या स्कूल का कोई टूर्नामेंट हो. वो कभी भी खाली हाथ नहीं लौटी. ‘रामकिशन ने अपनी बेटी को हमेशा से खुलकर खेलने को कहा है.’ उन्होंने कहा, ‘जाने से पहले मैंने उससे कहा था कि खेल में हार-जीत होती रहती है. बस अच्छे से खेलना, खेल का आनंद लेना.’

मनु दबाव नहीं, खेल का लुफ्त उठाती है

मनु के पिता ने एक दिन पहले ही अपनी बेटी से बात की थी. उनसे जब पूछा गया कि क्या इतने बड़े खेलों को लेकर मनु दबाव में थीं, तो उन्होंने कहा कि वो कभी भी दबाव नहीं लेती, बस खेल का लुत्फ उठाती है. बकौल रामकिशन , ‘वो कभी दबाव नहीं लेती. इसका भी उस पर दबाव नहीं था. वो हमेशा मस्ती में खेलती है. वो किभी भी गेम का दबाव नहीं लेती. वो कहती है क्या हो गया हार गए, तो हार गए, जीत गए, तो जीत गए, बस अच्छे से खेलना है. वो हर शॉट पर फोकस करती है न कि पूरे गेम पर. वो अगला शॉट बेहतर करने के इरादे से खेलती है.’

मनु के आने पर बड़ा जश्न होगा

मनु के आने पर उसके स्वागत के बारे में पूछे जाने पर रामकिशन ने कहा, ‘आने पर बहुत बड़ा जश्न होना है, जहां इलाके की हर पंचायत के लोग होंगे.’ मनु ने पिछले महीने मैक्सिको में खेले गए आईएसएसएफ विश्व कप में महिलाओं की 10 मीटर पिस्टल स्पर्धा और 10 मीटर मिश्रित पिस्टल स्पर्धा में स्वर्ण जीत कर सनसनी मचा दी थी. तभी से उन्हें राष्ट्रमंडल खेलों में पदक की बड़ी दावेदार माना जा रहा था और मनू ने देश को निराश नहीं किया.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button