neet result 2017 : आज जारी होगा answer key, www.cbseneet.nic.in पर देखें

सीबीएसई आज संभवत: NEET 2017 की answer key जारी कर सकती है. कैंडिडेट नीट की ऑफिशियल वेबसाइट पर चेक कर सकते हैं.

neet result 2017 : आज जारी होगा answer key, www.cbseneet.nic.in पर देखें

7 मई को NEET 2017 परीक्षा आयोजित की गई था, जिसमें 11,38,890 कैंडिडेट्स अपीयर हुए थे. यह परीक्षा 103 शहरों के 1921 सेंटर्स और 10 भाषाओं में आयोजित की गई थी.

ये भी पढ़े: INDIAN ARMY में 10वीं पास के लिए निकली बंपर वैकेंसी, 21 हजार सैलरी, जल्द करे आवेदन

विरोध प्रदर्शन और कई बदलावों के कारण परीक्षा में देरी हुई थी और उसी तरह तमिल, गुजराती और बंगाली मीडियम पेपर में कुछ परेशानी आने के कारण रिजल्ट आने में देर हो रही है. मामला फिलहाल कोर्ट में है. छात्रों का आरोप था कि अंग्रेजी में आए पेपर और दूसरी भाषा में आए प्रश्न पत्रों में अंतर था. इसे ही आधार बनाकर छात्र परीक्षा दोबारा करने की मांग कर रहे हैं.

जो कैंडिडेट हाल ही में जारी किए गए OMR sheets पर आए रेस्पोंस को चैलेंज करना चाहते हैं, वो 1000 रुपये प्रति रेस्पॉन्स या प्रति सवाल चैलेंज कर सकते हैं.

बोर्ड द्वारा जल्द ही Neet 2017 का रिजल्ट भी जारी किया जाएगा.

 
Back to top button