बिहार के औरंगाबाद में सुरक्षाबलों से नक्सलियों की मुठभेड़, किये कई ठिकाने ध्वस्त

औरंगाबाद। जिले में सुरक्षा बलों और नक्सलियों के बीच हुई मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने नक्सलियों के कई ठिकाने ध्वस्त कर दिये हैं। कई घंटों चले इस मुठभेड़ में सीआरपीएफ की कोबरा बटालियन और बिहार पुलिस एसटीएफ ने नक्सलियों को खदेड़ दिया है और उनके कई ठिकाने को ध्वस्त कर दिया है।बिहार के औरंगाबाद में सुरक्षाबलों से नक्सलियों की मुठभेड़, किये कई ठिकाने ध्वस्त

जिले के मदनपुर के सागरपुर के पास पुलिस और नक्सलियों के बीच हुई मुठभेड़ के बाद चलाये जा रहे सर्च आॅपरेशन में नक्सलियों का एक रेगुलर रायफल बरामद हुआ है वहीं नक्सली साहित्य के अलावे दो दर्जन से अधिक नक्सली वर्दी समेत कई आपत्तिजनक सामान भी बरामद हुये हैं।

इस बीच सुरक्षाबल की टीम ने नक्सलियों के कई बंकर भी ध्वस्त कर डाले हैं। मुठभेड़ के दौरान दोनों तरफ से 40 राउंड से भी अधिक फायरिंग किये जाने की सूचना मिली है और फिलहाल सुरक्षाबलों का सर्च आॅपरेशन जारी है। सर्च आॅपरेशन में शामिल पुलिस बलों की कार्रवाई से नक्सलियों के हौसले पस्त हो गये और वे भाग खड़े हुये।

रूटीन सर्च आॅपरेशन पर निकली एसटीएफ, कोबरा, सीआरपीएफ तथा जिला पुलिस की टीम के साथ शुक्रवार की शाम को भी नक्सलियों से भिड़ंत हुई थी जिसके बाद टीम सर्च अभियान चला रही थी। इसी बीच शनिवार की सुबह एकबार फिर नक्सलियों के साथ उनका आमना-सामना हो गया जिसमें दोनों तरफ से जमकर फायरिंग हुई और नक्सली अपने ठिकाने छोड़ भाग खड़े हुए। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button