एयरपोर्ट से गिरफ्तार हुआ नवाज शरीफ का दामाद, जल्द ही मरियम कोर्ट के सामने होंगी पेश

पनामा मामले में पाकिस्तान की नेशनल अकाउंटबिलिटी बोर्ड ने पूर्व प्रधानमंत्री नवाज़ शरीफ के दामाद रिटायर्ड कैप्टन सफदर को इस्लामाबाद एयरपोर्ट से गिरफ्तार किया गया है, उन्हें आज कोर्ट में पेश किया जाएगा। यही नहीं आज कोर्ट के सामने मरियम नवाज़ भी पेश होंगी इसलिए वो भी इस्लामाबाद के लिए लंदन से रवाना हो गई हैं।
आपको बता दें कि पाकिस्तान की नेशनल अकाउंटेबिलिटी कोर्ट ने पाक के पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ की बेटे हस, हुसैन और मरयम के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी किया है। कोर्ट ने नवाज शरीफ के दामाद कैप्टन सरदार के खिलाफ भी गैर जमानती वारंट जारी किया है।
दरअसल ये सभी लोग पनामा पेपर लीक भ्रष्टाचार मामले मे लगातार कोर्ट में पेश नहीं हो रहे थे, जिसके बाद कोर्ट ने सख्त रुख अख्तियार करते हुए इनके खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी किया है और इसी वजह से सफदर को अरेस्ट किया गया है।
इसे भी पढ़े: किम जोंग ने अपनी बहन को दी पार्टी की सबसे बड़ी जिम्मेदारी, कहा- परमाणु परीक्षण उत्तर कोरिया के लिए जरुरी
भ्रष्टाचार का मामला दर्ज करने को कहा आपको बता दें कि पाकिस्तानी सुप्रीम कोर्ट ने पनामा मामले में बेईमानी के आरोप में 28 जुलाई को शरीफ को प्रधानमंत्री पद के अयोग्य करार दिया था और उनके तथा उनके बच्चों के खिलाफ भ्रष्टाचार का मामला दर्ज करने को कहा था।
इस फैसले के बाद शरीफ ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया था। इसके बावजूद नवाज को पाकिस्तान के सत्तारूढ़ दल पाकिस्तान मुस्लिम लीग (पीएमएल-एन) का फिर से अध्यक्ष चुना गया है।





