
राष्ट्रीय महामंत्री संगठन बीएल संतोष रविवार को नई टिहरी पहुंचेंगे, जहां वे पार्टी कार्यालय में शाम चार बजे से टिहरी और उत्तरकाशी जिले की कोर ग्रुप की बैठक लेंगे। राष्ट्रीय महामंत्री संगठन रात्रि विश्राम टिहरी में करेंगे और सोमवार को यहां से प्रस्थान करेंगे। इस अवसर पर प्रदेश संगठन मंत्री अजय कुमार भी व भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन कोशिक भी उपसथित रहेंगे। भाजपा कार्यकर्ता बैठक की तैयारी में जुटे हैं।