नरोत्तम मिश्रा का राहुल गांधी पर तंज, कहा- हाथरस संयोग नहीं, बल्कि एक प्रयोग था

लखनऊ। मध्यप्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने हाथरस घटना को लेकर कांग्रेस पर जातीय राजनीति करने का आरोप लगाया है। नरोत्तम मिश्रा ने कहा है कि कांग्रेस देश को जातियों में बांटना चाहती है। हाथरस एक संयोग नहीं, एक प्रयोग था। गौरतलब है कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी और प्रियंका गांधी ने हाथरस पीड़िता के परिवार से मुलाकात की थी। 

नरोत्तम मिश्रा ने कहा, कांग्रेस का हाथ दंगाइयों के साथ। इनको दलित की चिंता नहीं है, बल्कि दल हित की चिंता है। जब भी किसी जाति की बात आती है तो आगे आ जाते हैं। वहीं, जब हिंदुत्व की बात करें तो सांप्रदायिक-सांप्रदायिक चिल्लाने लगते हैं। वो चाहते हैं, देश जातियों में बंटे रहे। हाथरस एक संयोग नहीं, बल्कि एक प्रयोग था। 

चीन और कर्जमाफी वाले राहुल के बयान पर नरोत्तम मिश्रा का तंज

राहुल गांधी के कर्जमाफी और चीन को लेकर दिए गए बयानों पर नरोत्तम मिश्रा ने तंज कसा और कहा, 10 दिन में कर्ज माफ, 15 मिनट में चीन साफ, मैं तो उस गुरु को नमन कर रहा हूं, जिसने इनको पढ़ाया है। इतनी अच्छी क्वालिटी का ये नशा लाते कहां से हैं? मुझे यही समझ नहीं आता है।

Back to top button