मुजफ्फरपुर: बड़े भाई ने छोटे भाई को मौत के घाट उतारा, भाई की पत्नी पर भी किया हमला

मुजफ्फरपुर। बिहार से दिल अहला देने वाली घटना सामने आ रही है। जहां एक भाई ने दूसरे भाई को ही मौत के घाट उतार दिया है। इस घटना के बाद पूरे इलाके में हड़कंप मचा हुआ है। बचाने गई भाई की पत्नी पर भी हत्यारे भाई ने हमला कर उसे भी बुरी तरह से घायल कर दिया है। घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी अपने पूरे परिवार समेत फरार हो गया है।

बता दें कि यह पूरी घटना मुजफ्फरपुर के बरुराज थाना क्षेत्र के चौकयां गांव की है। जहां देर रात जमीनी विवाद में बाबूलाल राय ने अवने छोटे भाई कपिल देव राय की गर्दन काटकर मौत के घाट उतारा। जब भाई अपने ही भाई को मार रहा था तो उसकी पत्नी उसे बचाने के लिए गई तभी अपराधी भाई ने राजकली देवी को भी बुरी तरह से घायल कर दिया ह।

वहीं, घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी परिवार के साथ फरार हो गया है। करीब छह घायलों को इलाज के लिए पीएचसी में लाया गया। जहां से कपिलदेव राज की हालत नाजुक देखी जा रही है। डॉक्टर्स ने एसकेएमसीएच रेफर कर दिया, इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई।

मृतक कपिलदेव राय की पत्नी ने बाबूलाल राय सहित छह लोगों को नामजद किया है। पुलिस ने बयान दर्ज कर बरुराज थाने को भेज दिया है। मृतिका की पत्नी ने बताया कि उसका कोई बच्चा नहीं होने के कारण आरोपियों की नजर उसकी संपत्ति पर थी। जिसमें उसके जेठ बाबूलाल राय ने अपने परिवार के साथ मिलकर पति की हत्या कर दी है। वहीं बचाने गए हम लोगों को भी घायल कर दिया।

वहीं पूरे मामले पर एसकेएमसीएच ओपी प्रभारी सब एसआई सुमन जी झा ने बताया कि बरुराज थाना का मामला है। जमीनी विवाद में आरोपी बाबूलाल राय ने परिवार के साथ मिलकर कपिल देव राय की हत्या कर दी है। बयान हो गया है। आगे की कार्रवाई के लिए बरुराज थाना को भेजा जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button