मुन्ना बजरंगी की पत्नी ने पहले ही जताई थी हत्या की आशंका, CM से लगाई थी सुरक्षा की गुहार

शार्प शूटर मुन्ना बजरंगी की पत्नी सीमा सिंह ने राजधानी लखनऊ में 29 जून को प्रेस कॉफ्रेंस कर पति की हत्या की आशंका जतायी थी। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से सुरक्षा की गुहार लगाते हुए उसने कहा था कि यूपी पुलिस और एसटीएफ मेरे पति का एनकाउंटर करना चाहती है। सीमा सिंह ने आरोप लगाया था कि झांसी जेल में मुन्ना बजरंगी के ऊपर जानलेवा हमला किया गया है। साथ ही खाने में जहर देकर मारने का प्रयास भी किया गया है।मुन्ना बजरंगी की पत्नी ने पहले ही जताई थी हत्या की आशंका, CM से लगाई थी सुरक्षा की गुहार

सीमा सिंह ने हत्या की साजिश रचने का आरोप कई प्रभावशाली नेता और अफसरों पर लगाया था। उन्होंने कहा था इस घटना का सीसीटीवी फुटेज भी मौजूद है, जिसमें एसटीएफ के अधिकारी जेल में ही मुन्ना बजरंगी को मारने की बात कह रहे हैं। इसकी शिकायत कई अफसरों और न्यायालय से की लेकिन कहीं से भी सुरक्षा नहीं मिली। 

उन्होंने कहा कि सिर्फ मेरे पति ही नहीं मेरे पूरे परिवार को जान का खतरा है। 

सीमा सिंह ने यूपी पुलिस पर आरोप लगाया था कि 2016 मेरे भाई की हत्या कर दी गई थी लेकिन पुलिस ने टालमटोल कर केस बंद कर दिया। इसके बाद हमारे शुभचिंतक तारिक मोहम्मद की भी हत्या कर दी गई लेकिन पुलिस खाली हाथ बैठी रही।

Back to top button