मुंबई इंडियंस ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का लिया फैसला…

इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 13वें सीजन में आज शारजाह के शारजाह क्रिकेट स्टेडियम पर मुंबई इंडियंस और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच मैच खेला जा रहा है। मुंबई इंडियंस ने टॉस जीता और कप्तान रोहित शर्मा ने पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया। मुंबई इंडियंस के प्लेइंग इलेवन में कोई बदलाव नहीं है।

सनराइजर्स हैदराबाद की ओर से भुवनेश्वर कुमार इस मैच में नहीं खेल सकेंगे। दोनों ही टीमों के खाते में चार-चार प्वॉइंट्स हैं। मुंबई इंडियंस बेहतर नेट रनरेट के आधार पर प्वॉइंट टेबल में तीसरे पायदान पर है, जबकि सनराइजर्स हैदराबाद चौथे पायदान पर है। सनराइजर्स हैदराबाद ने लगातार दो मैच गंवाने के बाद शानदार वापसी करते हुए बैक टू बैक दो मैचों में जीत दर्ज की है। वहीं मुंबई इंडियंस का हार, जीत, हार और जीत का क्रम रहा है। रोहित शर्मा की कप्तानी वाली मुंबई इंडियंस बैलेंस्ड टीम नजर आ रही है, जबकि सनराइजर्स हैदराबाद की गेंदबाजी बहुत मजबूत है।

हेड टू हेड

इन दोनों टीमों के बीच अभी तक कुल 14 मैच खेले गए हैं, जिसमें से दोनों टीमों ने सात-सात मैच जीते हैं। वहीं पिछले पांच मैचों की बात करें तो सनराइजर्स हैदराबाद ने तीन जबकि मुंबई इंडियंस ने दो मैच खेले हैं।

रोहित शर्मा (कप्तान), दिग्विजय देशमुख, क्विंटन डिकॉक, आदित्य तारे, सौरभ तिवारी, जसप्रीत बुमराह, धवल कुलकर्णी, नाथन कूल्टर नाइल, ट्रेंट बोल्ट, जयंत यादव, सूर्यकुमार यादव, कुणाल पांड्या, कीरन पोलार्ड, राहुल चाहर, क्रिस लिन, हार्दिक पांड्या, शेरफने रदरफोर्ड, अनमोलप्रीत सिंह, मोहसिन खान, मिशेल मैक्लिनेगन, प्रिंस बलवंत राय सिंह, अनुकूल रॉय, ईशान किशन।

 डेविड वॉर्नर (कप्तान), अभिषेक शर्मा, बासिल थाम्पी, भुवनेश्वर कुमार, बिली स्टानलेक, जॉनी बेयरेस्टो, केन विलियमसन, मनीष पांडे, मोहम्मद नबी, राशिद खान, संदीप शर्मा, शाहबाज नदीम, श्रीवत्स गोस्वामी, सिद्धार्थ कौल, खलील अहमद, टी नटराजन, विजय शंकर, ऋद्धिमान साहा, विराट सिंह, प्रियम गर्ग, मिशेल मार्श, संदीप बावनका, फैबियन एलेन, अब्दुल समद, संजय यादव।

Back to top button