एमटीएस भर्ती परीक्षा की फीस चालान की बढ़ी अंतिम तारीख

एसएससी यानी स्टाफ सिलेक्शन कमीशन की ओर से मल्टी टास्किंग स्टाफ की बंपर भर्तियां की जा रही हैं। इस भर्ती के लिए पेमेंट चालान जमा करने की अंतिम तिथि आगे छह अप्रैल तक बढ़ा दी गई है। पहले ऑनलाइन पेमेंट चालान जमा करने की अंतिम तिथि 29 मार्च को थी। चूंकि, 29 मार्च को होली पर्व के कारण अवकाश था, इसलिए कई उम्मीदवार आवेदन शुल्क भुगतान के लिए बैंक चालान जमा नहीं पर पाए थे। ऐसे में उम्मीदवारों को अतिरिक्त मौका दिया जा रहा है।

कर्मचारी चयन आयोग यानी एसएससी ने शुक्रवार, 05 फरवरी को आधिकारिक अधिसूचना जारी कर आवेदन आमंत्रित किए थे। जो उम्मीदवार 29 मार्च से पहले बैंक चालान जमा नहीं कर सके तो वे अब स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की नजदीकी ब्रांच में एसएससी एमटीएस भर्ती परीक्षा का चालान जमा कर सकते हैं। चालान जमा करने की विस्तारित अंतिम तिथि 06 अप्रैल, 2021 तक जमा कर सकेंगे।

बता दें कि एसएससी एमटीएस भर्ती परीक्षा के जरिये केंद्र और राज्य सरकारों के अधीन विभागों और सेवा संस्थानों में मल्टी टास्किंग और नॉन टेक्नीकल स्टाफ के पदों पर भर्तियां की जाती हैं। यहां आप इस खबर में भर्ती परीक्षा का पूरा शेड्यूल देख सकते हैं। कर्मचारी चयन आयोग द्वारा आधिकारिक वेबसाइट ssc.nic.in पर जारी किया गया था

भर्ती परीक्षा का शेड्यूल 
मल्टी टास्किंग (गैर-तकनीकी) स्टाफ परीक्षा 2020
चालान के माध्यम से भुगतान की नई अंतिम तिथि (बैंक के कामकाज के घंटों के दौरान): 06.04.2021
कंप्यूटर आधारित परीक्षा (टियर- I) की अनुसूची: 01.07.2021 से 20.07.2021 तक
टियर- II परीक्षा की तिथि (वर्णनात्मक पेपर): 21.11.2021
पदों का विवरण 
आमतौर पर एसएससी एमटीएस परीक्षा के माध्यम से भरी जाने वाली रिक्तियों के विवरण, मंत्रालयों एवं विभाग में रिक्तियों की संख्या के अनुसार तय होते हैं। इसलिए, रिक्तियों की संख्या बाद में जारी की जा सकती है। पिछले तीन वर्षों की बात करें तो रिक्तियों की संख्या घटती बढ़ती रही है। जहां वर्ष 2017 में 8,300, 2018 में 10,674 तो वहीं 2019 में 9,069 रिक्तियों पर भर्ती की घोषणा की गई थी। 

Back to top button