श्रीलंका के पूर्व कप्तान सनथ जयसूर्या को मिली ये बड़ी जिम्मेदारी, बनाया गया…

श्रीलंका के पूर्व दिग्गज सलामी बल्लेबाज सनथ जयसूर्या को मेलबर्न क्लब की टीम मुलग्रेव का हेड कोच बनाया गया है. 2021-22 सीजन के लिए टीम का मुख्य कोच नियुक्त किए गए जयसूर्या का कार्यकाल एक साल का होगा. जयसूर्या के साथ उनके पूर्व साथी खिलाड़ी तिलकरत्ने दिलशान और उपुल थरंगा विक्टोरिया ईस्टर्न क्रिकेट एसोसिएशन से जुड़े. हालांकि, ये दोनों पूर्व क्रिकेटर इस क्लब के साथ बतौर खिलाड़ी जुड़े हैं और अब जयसूर्या अपने साथ खेले इन दोनों खिलाड़ियों को कोचिंग देंगे. 

मुलग्रेव क्लब ने फेसबुक पोस्ट में लिखा, “हम सनथ जयसूर्या को अपने साथ जोड़कर काफी रोमांचित महसूस कर रहे हैं. हमें पूरी उम्मीद है कि जयसूर्या क्लब के सीनियर और युवा खिलाड़ियों को अहम मार्गदर्शन देंगे.”

मुलग्रेव क्लब के अध्यक्ष मालिन पुलेनयेगम ने कहा, “जयसूर्या के साथ खेलने वाले तिलकरत्ने दिलशान ने उन्हें क्लब के साथ जोड़ने में हमारी काफी मदद की है. हम बीते कुछ वक्त से दिलशान के जरिए जयसूर्या के संपर्क में थे. उनसे लीजेंड सीरीज के दौरान बातचीत शुरू हुई थी. इसमें दिलशान ने काफी सहयोग किया था.”

42 अंतर्राष्ट्रीय शतक अपने नाम रखने वाले जयसूर्या 1996 विश्व कप में प्लेयर ऑफ द टूनार्मेंट रहे थे और उन्होंने श्रीलंका को चैंपियन बनाने में अहम भूमिका निभाई थी. 1991 में इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू करने वाले जयसूर्या ने 2011 वनडे विश्व कप के बाद क्रिकेट को अलविदा कह दिया.

जयसूर्या ने श्रीलंका के लिए 110 टेस्ट, 445 वनडे और 31 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं. टेस्ट में उनके नाम 6973 रन, वनडे में 13430 रन और टी20 इंटरनेशनल में 629 रन हैं. इसके अलावा उन्होंने टेस्ट में 98 और वनडे में 23 विकेट भी लिए हैं. वहीं टी20 इंटरनेशनल में उनके नाम 19 विकेट हैं. 

Back to top button