MP में 6 अक्टूबर से शुरू होगी, अमित शाह और राहुल गांधी के बीच चुनावी घमासान

मध्य प्रदेश में चुनाव घमासान की तारीखों का ऐलान भले ही अभी न हुआ, लेकिन बीजेपी और कांग्रेस के नेताओं की रैलियों और रोड शो का दौर शुरू हो गया है, कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ताबड़तोड़ रोड शो कर रहे हैं, तो पीएम मोदी और बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह भोपाल के जंबूरी मैदान से कार्यकर्ता महाकुंभ के जरिए चुनाव का आगाज कर चुके है।
मध्यप्रदेश के मुखिया शिवराज सिंह चौहान जन आशीर्वाद यात्रा के ज़रिए प्रचार का पहला चरण लगभग पूरा कर ही चुके हैं, अब जैसे-जैसे चुनाव नजदीक आ रहा है पार्टियों के केंद्रीय नेतृत्व ने अपने हाथ में ले ली है,
बीजेपी के मुताबिक 6 अक्टूबर अमित शाह मध्य प्रदेश प्रवास पर आ रहे हैं, बीजेपी के मुताबिक अमित शाह इंदौर, उज्जैन, सागर, भोपाल, होशंगाबाद, ग्वालियर, चंबल, शहडोल, रीवा और जबलपुर संभाग में प्रवास पर रहेंगे।
अमित शाह के दौरे की सूची प्रदेश बीजेपी को मिल चुकी है, जिसके मुताबिक अमित शाह 6 अक्टूबर को इंदौर और उज्जैन संभाग, 9 अक्टूबर को ग्वालियर और चंबल संभाग, 14 अक्टूबर को सागर, भोपाल और होशंगाबाद संभाग के कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे. इसके बाद वो 15 अक्टूबर को रीवा, शहडोल और जबलपुर संभाग के कार्यक्रमों में भाग लेंगे,
कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने सतना और रीवा में रोड शो और रैली कर विंध्य का दो दिवसीय दौरा कर चुके हैं, अब वो 6 अक्टूबर को मुरैना और जबलपुर का दौरा कर सकते हैं, प्रदेश कांग्रेस को राहुल गांधी का जो कार्यक्रम मिला है,
उसके मुताबिक कांग्रेस अध्यक्ष 6 अक्टूबर को विशेष विमान से ग्वालियर पहुंचेंगे और वहां से हेलिकॉप्टर के ज़रिए मुरैना जाएंगे उसके बाद बाद वो जबलपुर जाएंगे. यहां राहुल गांधी पहले ग्वारी घाट में नर्मदा पूजन करेंगे और फिर रोड शो निकालेंगे।

Back to top button