बठिंडा में एक तेज रफ्तार कैंटर की टक्कर से मोटरसाइकिल सवार की हुई मौत, चालक के खिलाफ मामला दर्ज

बठिंडा के गांव हररायेपुर के पास एक तेज रफ्तार कैंटर ने आगे जा रहे एक मोटरसाइकिल को जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में मोटरसाइकिल सवार व्यक्ति की मौके पर मौत हो गई। इसके बाद थाना नेहियांवाला पुलिस ने मृतक के भाई के बयानों पर आरोपित कैंटर चालक पर मामला दर्ज कर अगली कार्रवाई शुरू कर दी है। फिलहाल कैंटर चालक की गिरफ्तारी होनी बाकी है। पुलिस को शिकायत देकर नखविंदर सिंह निवासी गांव मलूका ने बताया कि बीती 14 अक्टूबर को उसका भाई बलजिंदर सिंह अपने मोटरसाइकिल पर सवार होकर गांव हररायेपुर की तरफ जा रहा था। इस दौरान पीछे से तेज रफ्तार से आ रहे कैंटर नंबर पीबी-03एपी-4992 से उसके भाई के मोटरसाइकिल को जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में उसके भाई बलजिंदर सिंह की मौत हो गई। पुलिस ने आरोपित कैंटर चालक सतनाम सिंह निवासी गांव अबलू पर मामला दर्ज कर अगली कार्रवाई शुरू कर दी है।

मारपीट के दो मामलों में पांच लोगों पर मामला दर्ज

जिला पुलिस ने मारपीट के विभिन्न दो मामलों में पांच लोगों पर मामला दर्ज किया है। दोनों ही मामलों में मारपीट करने की वजह पुराना झगड़ा है। थाना सदर बठिंडा पुलिस के पास सर्बजीत सिंह निवासी बीड़ तलाब बठिंडा ने बताया कि बीती 29 सितंबर को आरोपित गिंदा सिंह निवासी बीड़ तलाब बस्ती ने उसके साथ मारपीट की और उसे गंभीर रूप से घायल कर दिया। पुलिस ने आरोपित पर मामला दर्ज कर अगली कार्रवाई शुरू कर दी है। इसी तरह एक अन्य मामले में थाना नंगदगढ़ पुलिस को शिकायत देकर परमिंदर सिंह निवासी गांव चुघे खुर्द ने बताया कि बीती 29 सितंबर को आरोपित बिट्टू सिंह, राकेश सिंह, जगदीश सिंह, मंदर सिंह निवासी गांव चुघे ने मिलकर उसके साथ मारपीट की और उसे घायल कर दिया। मारपीट करने की वजह पुराना झगड़ा है। पुलिस ने घायल की मेडिकल रिपोर्ट आने के बाद आरोपित लोगों पर मामला दर्ज कर अगली कार्रवाई शुरू कर दी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button