ऐसा करने वाली दुनिया की पहली महिला क्रिकेटर बनीं मिताली राज….

दक्षिण अफ्रीकी महिला क्रिकेट टीम इन दिनों भारत के दौरे पर है। दोनों टीमों के बीच पांच मैचों की सीरीज का चौथा वनडे इंटरनेशनल मैच खेला जा रहा है। टीम इंडिया की कप्तान मिताली राज ने 45 रनों की पारी खेली और इस दौरान उन्होंने वनडे इंटरनेशनल में 7000 रनों का आंकड़ा पार कर लिया। वनडे इंटरनेशनल में 7000 रनों का आंकड़ा छूने वाली मिताली राज दुनिया की पहली महिला क्रिकेटर बन गई हैं।

मिताली ने 71 गेंद पर चार चौकों की मदद से यह पारी खेली। वनडे इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा रन बनाने वाली महिला क्रिकेटरों में दूसरे नंबर पर शैर्लेट एडवर्ड्स हैं, जिनके खाते में 5992 रन बनाए हैं।

वनडे में 6000 रनों का आंकड़ा पार करने वाली भी पहली महिला क्रिकेटर मिताली राज हैं। मिताली राज ने 213 मैचों में 50.49 की औसत से 7019 रन बनाए हैं। मिताली के खाते में सात सेंचुरी और 54 हाफसेंचुरी हैं। उनका बेस्ट स्कोर नॉटआउट 125 रनों का है। पिछले ही मैच में मिताली ने 10,000 इंटरनैशनल रनों का आंकड़ा पार किया था। ऐसा करने वाली मिताली पहली भारतीय महिला क्रिकेटर हैं।

Back to top button