अमरीकी टेक्नोलॉजी कंपनी MICROSOFT ने लांच किया नया SURFACE PRO
हाल में अमरीकी टेक्नोलॉजी कंपनी Microsoft ने अपनी नयी पेशकश के चलते surface pro को लांच कर दिया है . जिसे बेहतरीन फीचर्स के साथ लांच किया है. इसके बारे में कंपनी का कहना है कि नया सरफेस पेन और सरफेस डॉयल अपने पिछले मॉडल की तुलना में दो गुणा अधिक सटीक है. इसे दमदार बैटरी के साथ पेश किया गया है. इसकी बैटरी लाइफ 13.5 घंटों की है. इसकी कीमत 799 डॉलर से शुरू होती है.
इसके बारे में माइक्रोसॉफ्ट ने कहा है कि नया सरफेस पेन और सरफेस डॉयल अपने पिछले मॉडल की तुलना में दो गुणा अधिक सटीक है. माइक्रोसॉफ्ट डिवाइसेज के कॉरपोरेट उपाध्यक्ष पानोस पेनी ने मंगलवार को एक बयान में कहा, “नए सरफेस प्रो के साथ हम एक बार फिर एक पतले हल्के डिवाइस में शक्तिशाली लैपटॉप और एक क्रियेटिव स्टूडियो को शामिल कर इस श्रेणी को उन्नत बना रहे हैं.
ये भी पढ़े: Jio ने एयरटेल और वोडाफोन पर 400 करोड़ रुपये नुकसान का लगाया बड़ा आरोप
नए सरफेस पेन, सरफेस डॉयल और ऑन व ऑफ स्क्रीन दोनों जगह सपोर्ट करता है. surface pro को 15 जून से दुनिया के 25 बाजारों में लांच किया जाएगा, जिसमें ऑस्ट्रेलिया, ऑस्ट्रिया, बेल्जियम, कनाडा, चीन, डेनमार्क, फिनलैंड, फ्रांस, जर्मनी, हांगकांग, आयरलैंड, इटली, कोरिया, लक्समबर्ग, नीदरलैंड, न्यूजीलैंड, नार्वे, पोलैंड, पोर्टुगल, स्पेन, स्वीडन, स्वीटजरलैंड, ताइवान, ब्रिटेन और अमेरिका शामिल है.