5000mAh बैटरी के साथ Micromax ने लॉन्च किया नया फोन, कीमत बेहद कम…

Micromax In 2b को भारत में लॉन्च कर दिया गया है. ये नया फोन पिछले साल लॉन्च हुए Micromax In 1b का अपग्रेडेड वर्जन है. इसमें Unisoc T610 प्रोसेसर और 5,000mAh की बैटरी दी गई है. इसके रियर में डुअल-कैमरा सेटअप भी दिया गया है.

Micromax In 2b की कीमत 4GB + 64GB वेरिएंट के लिए 7,999 रुपये और 6GB + 64GB वेरिएंट के लिए 8,999 रुपये रखी गई है. इसे ब्लैक, ब्लू और ग्रीन कलर ऑप्शन में पेश किया गया है. ग्राहक इसे फ्लिपकार्ट और Micromaxinfo.com से खरीद पाएंगे. फोन की पहली सेल 6 अगस्त को दोपहर 12 बजे से होगी.

Micromax In 2b के स्पेसिफिकेशन्स

डुअल-सिम (नैनो) सपोर्ट वाला ये स्मार्टफोन स्टॉक एंड्रॉयड 11 पर चलता है और इसमें 400 nits ब्राइटनेस के साथ 6.52-इंच HD+ वाटरड्रॉप स्टाइल नॉच डिस्प्ले दिया गया है. इसमें 6GB तक रैम के साथ ऑक्टा-कोर Unisoc T610 प्रोसेसर मौजूद है.

Micromax In 2b की इंटरनल मेमोरी 64GB की है, जिसे कार्ड की मदद से 256GB तक बढ़ाया जा सकता है. फोटोग्राफी के लिए इस स्मार्टफोन के रियर में डुअल कैमरा सेटअप दिया गया है. इसका प्राइमरी कैमरा 13MP का और सेकेंडरी कैमरा 2MP का है. सेल्फी के लिए इसके फ्रंट में 5MP का कैमरा दिया गया है.

Micromax In 2b की बैटरी 5,000mAh की है और 10W चार्जर का सपोर्ट दिया गया है. कंपनी के दावे के मुताबिक, इससे 160 घंटे का म्यूजिक प्लेबैक, 20 घंटे तक वेब ब्राउजिंग, 15 घंटे तक वीडियो स्ट्रीमिंग और 50 घंटे का टॉकटाइम मिलेगा.

कनेक्टिविटी के लिहाज से इसमें डुअल VoWiFi, डुअल VoLTE, Wi-Fi 802.11 ac, ब्लूटूथ v5 और USB टाइप-C पोर्ट का सपोर्ट दिया गया है. फिंगरप्रिंट सेंसर यहां रियर में है. साथ ही यहां सिक्योरिटी के लिए फेस ID का भी सपोर्ट दिया गया है.

Back to top button