भारत में लॉन्च हुआ Mi 11X, Mi 11X Pro, जाने कीमत और खासियत

 Xiaomi ने लंबे इंतजार के बाद भारतीय बाजार में Mi 11X और Mi 11X Pro स्मार्टफोन को आधिकारिक तौर पर लॉन्च कर दिया है। बता दें कि ये चीन में पिछले दिनों लॉन्च हुए Redmi K40 और K40 Pro+ के ही रिब्रांडेड वर्जन हैं। Mi 11X और Mi 11X Pro स्मार्टफोन में सेल्फी के लिए पंच होल कटआउट दिया गया है। वहीं सिक्योरिटी के लिए फोन में यूजर्स को साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर की सुविधा मिलेगी। इनमें 6.67 इंच का 120Hz एमोलेड डिस्प्ले और 33W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट दिया गया है। आइए जानते हैं इनकी कीमत और फीचर्स के बारे में डिटेल से…

Mi 11X और Mi 11X Pro: कीमत और उपलब्धता

Mi 11X के 6GB + 128GB मॉडल की कीमत 29,999 रुपये है। जबकि 8GB + 128GB मॉडल को 31,999 रुपये की कीमत के साथ लॉन्च किया गया है। यह स्मार्टफोन 27 अप्रैल को सेल के लिए उपलब्ध होगा। वहीं Mi 11X Pro के 8GB + 128GB मॉडल की कीमत 39,999 रुपये है। वहीं 12GB + 256GB मॉडल की कीमत 41,999 रुपये है। इस स्मार्टफोन की पहली सेल 24 अप्रैल को आयोजित होगी। ये स्मार्टफोन Magical Celestial Silver, Lunar White और Cosmic Black कलर वेरिएंट में उपलब्ध होंगे। 

Mi 11X: स्पेसिफिकेशन्स

Mi 11X में 6.67 इंच का E4 एमोलेड​ फुल एचडी प्लस डिस्प्ले दिया गया है जो कि 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ आता है। फोन में सेल्फी के लिए पंच होल कटआउट दिया गया है और यह Qualcomm Snapdragon 870 प्रोसेसर पर काम करता है। फोन की दी गई स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से 256GB तक डाटा एक्सपेंड किया जा सकता है। यह फोन एंड्राइड 11 आधारित MIUI 12 कस्टम स्किन पर आधारित है। पावर बैकअप के लिए इसमें 33W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 4,520mAh की बैटरी दी गई है। फोन में फोटोग्राफी के लिए ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। इसका प्राइमरी सेंसर 48MP का है, 8MP का अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस और 5MP का मैक्रो लेंस मौजूद है। वहीं 20MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है।  

Back to top button