चावल के फेसपैक में मिलाकर लगाएंगे यह चीज तो तभी आएगा ग्लो

लोग चावल को बड़े चाह के साथ खाते हैं लेकिन यह सिर्फ खाने के लिए ही नहीं बल्कि खूबसूरती बढ़ाने में भी मददगार है। चेहरे पर चावल का फेसपैक लगाने से सनबर्न, ब्लैकहैड्स और टैनिंग जैसी समस्याओं से राहत मिलेगी। चावल का आटा स्क्रब की तरह काम करता है। स्किन को बिना नुकसान पहुंचाए यह मृत कोशिकाओं को निकाल देता है। चावल का फेसपैक लगाने से साथ में चेहरे पर निखार आता है। आज हम आपको चावल का फेसपैक बनाने और लगाने का सही तरीका बताते है।
जरूरत की चीजें
-आधा कप चावल
– थोड़ा-सा पानी
– 4-5 बूंदे नारियल का तेल
कैसे बनाएं चावल का फेसपैक
सबसे पहले आधा कप चावल को पीस लें। इसके बाद इसमें पानी डालकर गाढ़ा पेस्ट बना लें। फिर इसमें 4-5 बूंदे नारियल तेल की मिलाकर चेहरे पर लगाएं। सूखने पर धो लें। इससे स्किन निखर जाएगी।