मौसम विभाग की बड़ी चेतावनी, इन राज्यों में पड़ सकती हैं कड़ाके की ठण्ड…

मौसम विभाग के मुताबिक दिल्ली, लखनऊ और अमृतसर के ऊपर निचली हवाओं के कारण दृश्यता सीमा शून्य रही। 17 जनवरी की सुबह भी कोहरे की ऐसी ही स्थिति रहने की संभावना है लेकिन 18 जनवरी से दृश्यता में सुधार होने की संभावना है। राष्ट्रीय राजधानी में तापमान लुढ़ककर 2 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया था।

मौसम विभाग के अनुसार, पंजाब, पश्चिमी उत्‍तर प्रदेश में बेहद घना कोहरा है। इसके अलावा हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्‍ली, पूर्वी उत्‍तर प्रदेश, बिहार, असम और मेघालय में हल्‍के से घना कोहरा है। गंगानगर, रीवा, बरेली और आगरा में विजिबिलिटी 25 मीटर रिकॉर्ड की गई। पटियाला, नारनौल, मेरठ और अगरतला में विजिबिलिटी 50 मीटर रही। इसके अलावा हिसार, चंडीगढ़, अंबाला, चुरू, बहराइच, डाल्‍टनगंज, गया, कूच बिहार, तेजपुर और डिब्रूगढ़ में 200 मीटर विजिबिलिटी है।

उत्तर प्रदेश के कुछ हिस्सों में जारी शीतलहर का प्रकोप फिलहाल थमेगा मगर घने कोहरे के साथ दिन में धूप नहीं निकलने का सिलसिला जारी रहेगा। मौसम विभाग द्वारा जारी चेतावनी में अगले चौबीस घण्टों में राज्य के किसी भी हिस्से में शीतलहर चलने की जानकारी नहीं दी गयी है बल्कि पूर्वी व पश्चिमी अंचलों के कुछ इलाकों में सुबह व रात में घना कोहरा छाया रहने के साथ दिन में धूप नहीं निकलने और कुहासा छाया रहने के आसार जताये गये हैं। बीते चौबीस घण्टों में प्रदेश के कुछ इलाकों में शीतलहर का प्रकोप रहा। पूर्वी यूपी के कुछ इलाकों में दिन में धूप नहीं निकली। शनिवार की सुबह व शुक्रवार की रात घना कोहरा छाया रहा। शनिवार की रात भी प्रदेश के कई इलाकों में कहीं घना तो कहीं बहुत घना कोहरा छाया रहा जिसकी वजह से राहगीरों को काफी दुश्वारियां पेश आयीं।

हिमाचल में 22 जनवरी के बाद पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने से बारिश और हिमपात की संभावना है। शुक्रवार को चोटियों पर हल्का हिमपात हुआ था, इससे शनिवार को मैदानी इलाकों में कम धुंध पड़ी। मौसम विभाग के निदेशक डा. मनमोहन सिंह का कहना है कि प्रदेश के सात जिलों सिरमौर, सोलन, ऊना, हमीरपुर, बिलासपुर, मंडी व कांगड़ा में धुंध सुबह दो-तीन घंटे रहने के बाद छंट जा रही है। कुछ स्थानों पर सुबह करीब 10 बजे सूरज की किरणें धरती पर पड़ रही हैं।

Back to top button