

रजिस्ट्रार डॉ. एसपी वत्स ने बताया कि पीएचडी और यूआरएस के लिए आवेदन की अंतिम तिथि अब 22 सितंबर होगी, जो कि पहले 15 सितंबर थी।
पूर्व सारिणी के तहत निर्धारित 21 सितंबर की प्रवेश परीक्षाएं अब 26 को होंगी। 22 सितंबर की प्रवेश परीक्षाएं 28 को तो 24 की प्रवेश परीक्षाएं 30 सितंबर को होंगी। साक्षात्कार 3 अक्टूबर को होगा।
प्रवेश काउंसिलिंग और फीस जमा कराने की तिथि 5 और 6 अक्टूबर होगी। पीएचडी हेतु प्रॉस्पेक्टस यूनिवर्सिटी सेल काउंटर पर निर्धारित फीस देकर प्राप्त किया जा सकता है। एमडीयू की वेबसाइट पर भी ई-प्रॉस्पेक्टस उपलब्ध है।