MBA पास इंदौर की सुरभि ने ली दीक्षा, नाम मिला स्वागत श्रीजी

इंदौर/मंदसौर। मंदसौर के धार्मिक इतिहास में बुधवार को एक और कड़ी जुड़ गई। आचार्य रामलालजी ने कालाखेत मैदान में बने पंडाल में सुबह 6.30 बजे इंदौर निवासी सुरभि संघवी को जैन दीक्षा दिलाई। दीक्षा के बाद सुरभि को नया नाम मिला स्वागत श्रीजी। इससे पहले सुरभि ने दीक्षा की सारी विधि पूरी की।

गौरतलब है कि सुरभि एमबीए पास है, लेकिन उन्होंने सांसारिक जीवन का त्याग कर अध्यात्म की राह पकड़ी। उन्होंने सांसारिक माता-पिता व परिजनों से विदाई ली और केश लोच के बाद साध्वी का वेश धारण कर लिया। 109 साधु-साध्वियों के सान्निध्य में यह कार्यक्रम हुआ। इस मौके पर प्रदेश के कई हिस्सों से पहुंचे श्रद्धालुओं की जयकार से पंडाल गूंजा उठा। इसके साथ ही वर्षीतप की तपस्या कर रहे श्रद्धालुओं के पारणे भी यही हुए।

इसके पूर्व प्रात: 5 बजे से ही लोगों को आना प्रारंभ हो गया था। इस ऐतिहासिक पल के हजारों लोग साक्षी बने। हर कोई इस क्षण को देखकर प्रफुल्लित हो रहा था कि एमबीए पास युवती कैसे अध्यात्म की और चल पड़ी। दीक्षा के बाद मुमुक्षु बहन के दादाजी बाबूलाल, पिता निर्मल संघवी और भाई सौरव संघवी ने भी अपनी बात कही।

Back to top button