मथुरा: श्रीकृष्ण जन्मभूमि मंदिर से सटी शाही मस्जिद हटाने के मामले में टली सुनवाई, जानें कारण 

वाराणसी में ज्ञानवापी मस्जिद के मामले की सुनवाई के साथ ही भगवान श्रीकृष्ण की नगरी मथुरा में शाही मस्जिद का मामला भी काफी गरम है। मथुरा में इन दिनों श्रीकृष्ण जन्मभूमि मंदिर से सटी शाही मस्जिद को हटाने का मामला कोर्ट में है। मंगलवार को इस मामले में सुनवाई थी, लेकिन एक वकील के निधन के कारण आज की सुनवाई को स्थगित कर दिया गया है।

मथुरा में श्रीकृष्ण मंदिर से सटी शाही मस्जिद ईदगाह को हटाने के मामले में जिला अदालत में आज होने सुनवाई को स्थगित कर दिया गया है। इस केस की आज सिविल जज सीनियर डिविजन के कोर्ट में सुनवाई नहीं होगी। मथुरा में सिविल कोर्ट के एक वकील के निधन के कारण सुनवाई स्थगित कर दी गई है

श्रीकृष्ण जन्मस्थान मामले में अब तक अदालत में दस वाद दायर हो चुके हैं। धीरे-धीरे सभी मामले की सुनवाई की जा रही है। हमको भरोसा है कि हमारे पक्ष को यहां की कोर्ट में न्याय जरूर मिलेगा। महेन्द्र प्रताप सिंह ने इससे पहले एक केस दायर कर श्रीकृष्ण जन्मस्थान परिसर से शाही मस्जिद हटाकर पूरी 13.37 एकड़ जमीन ठाकुर केशवदेव को सौंपने की मांग की है।

Back to top button