मारुति सुजुकी की बिक्री में आई जबरदस्त उछाल, मार्च-2021 में कुल…

देश की सबसे बड़ी वाहन निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी ने मार्च-2020 में जमकर गाड़ियां बेची हैं. मारुति सुज़ुकी ने मार्च-2021 में कुल 1,67,014 यूनिट्स की ब‍िक्री की. साल-दर-साल के आधार पर ब‍िक्री में करीब 99 फीसदी की बढ़ोतरी दर्ज की गई है.

आंकड़ों के मुताबिक मारुति सुजुकी ने मार्च-2021 में कुल 1,67,014 वाहन बेचे हैं, जबकि पिछले साल मार्च-2020 में कंपनी ने कोरोना वायरस महामारी के बीच कुल 83,792 यूनिट्स की बिक्री की थी. कंपनी ने फरवरी-2021 में 1,55,417 यूनिट्स सेल की थी.

कंपनी ने बताया कि घरेलू बाजार में उसने 1,49,518 यूनिट्स की बिक्री की, जबकि 11,597 यूनिट्स का निर्यात किया गया है. वित्त वर्ष 2020-21 में कंपनी ने कुल 14,57,861 यूनिट्स की ब‍िक्री की. जो कि वित्त वर्ष 2019-20 की तुलना में 6.7 फीसदी कम है. वित्त वर्ष 2019-20 में कंपनी ने 15,63,297 यूनिट्स सेल की थी.

मार्च महीने में कंपनी ऑल्‍टो, एस-प्रेसो, वैगन आर, सिलेरियो, स्विफ्ट, इग्‍निस, बलेनो और डिजायर जैसी मिनी और कॉम्‍पैक्‍ट एसयूवी की 1,02,088 यूनिट्स की ब‍िक्री दर्ज की गई है. जबकि जिप्‍सी, अर्टिगा, एस-क्रॉस, XL6, विटारा ब्रेजा और ईको जैसी यूटिलिटी वाहनों और वैन्‍स की 37,721 यूनिट्स की ब‍िक्री हुई है.

यूटिलिटी व्हीकल सेगमेंट में विटारा Brezza, S-Cross और Ertiga की कुल बिक्री 26,174 यूनिट दर्ज की गई. यह एक साल पहले मार्च में 11,904 यूनिट थी. सवारी गाड़ि‍यों के अलावा मार्च महीने में मारुति सुज़ुकी ने सुपर कैरी कमर्शि‍यल वाहनों की 3,315 यूनिट्स की ब‍िक्री की है.Live TV

Back to top button