CWG: शूटिंग में मनु ने भारत को दिलाया छठा गोल्ड, हिना को सिल्वर

कॉमनवेल्थ खेलों के चौथे दिन शूटिंग रेंज से भारत के लिए अच्छी ख़बर आई. महिलाओं के 10 मीटर एयर पिस्टल में भारत की मनु भाकर और हिना सिद्धू ने भारत को दो मेडल जिताए. 16 साल की मनु भाकर ने देश के लिए छठा गोल्ड मेडल जीता. वहीं हिना सिद्धू ने दूसरा सिल्वर मेडल दिलाया.CWG: शूटिंग में मनु ने भारत को दिलाया छठा गोल्ड, हिना को सिल्वर

मनु ने कुल 240.9 के स्कोर के साथ पहले नंबर पर रहीं. वहीं हिना 234 के स्कोर के साथ दूसरे स्थान पर रहीं. तीसरा यानी ब्रॉन्ज़ मेडल ऑस्ट्रेलिया की एलेना गालियाबोविच को मिला. गालियाबोविच ने कुल 214.9 का स्कोर किया. 16 साल की मनु ने कॉमनवेल्थ गेम्स में क्वालिफिकेशन में ही रिकॉर्ड तोड़ दिया था. उन्होंने कुल 388/400 प्वाइंट हासिल किए, जबकि पिछला रिकॉर्ड 379/400 था जो 12 साल पहले बना था.

Back to top button