भारतीय मूल के शख्स को पूर्व पत्नी की हत्या के मामले में यूके की अदालत ने सुनाई 18 साल की कैद

भारतीय मूल  के एक शख्स को पूर्व पत्नी की हत्या में मामले में यूके की अदालत ने 18 साल कैद की सजा सुनाई है. शख्स का नाम अश्विनी डौदिया (51) है. इस शख्स को पूर्व पत्नी किरन (46) की हत्या और फिर उसकी लाश को सूटकेस में भरने के दोषी पाया गया है. हालांकि अश्विनी ने जानबूझकर हत्या करने से इनकार किया है. उसने अदालत को बताया कि उसका किरन से पहले झगड़ा हुआ था जिसमें उसे गुस्सा आ गया था. लेकिन अदालत ने उसकी दलील नहीं मानी और उसे इरादत हत्या का दोषी माना.  

सच्ची घटना, धरती पर सबसे खतरनाक जीव हैं इंसान

अश्विनी ने अदालत को बताया, ‘मुझे गुस्सा आ गया था. मैं खुद से नियंत्रण खो दिया’. उसने कहा कि किरन ने उस पर हमला किया था. किरन को शांत करने के लिए उसने उसका मुंह और गर्दन दबाया था. हालांकि उसने स्वीकार किया कि उसने अपने बेटों और रिश्तेदारों और पुलिस से झूठ बोला था कि किरन अभी तक अपने ऑफिस से वापस नहीं आई है. अश्विनी ये भी बताया कि छोटे बेटे को उसने सूटकेस को भी खोलकर देखने से मना किया था. वहीं सीसीटीवी में देखा गया कि अश्विनी सूटकेस में किरन की लाश को भरकर घसीट रहा है. इसके बाद उसने उसे रास्ते में फेंक दिया.

Back to top button