ऐसे बनाएं मीठे में केसर कुल्फी हो जायेगा त्यौहार का दोगुना मजा

होली को रंगों का त्यौंहार कहा जाता हैं जिसमें कई तरह के व्यंजन बनाए जाते हैं और मेहमानों का स्वागत किया जाता है। होली पर मिठाई खिलाकर सभी का मुंह मीठा कराया जाता हैं। लेकिन आज हम आपके लिए इस गर्मी के सीजन में केसर कुल्फी बनाने की Recipe लेकर आए हैं जो त्यौहार का मजा दोगुना करने का काम करेगा। तो आइये जानते हैं इसकी Recipe के बारे में।

आवश्यक सामग्री

– 2 कप दूध
– 1 कप कंडेन्स मिल्क
– 2 टेबल स्पून कॉर्न फ्लोर
– 1 टी स्पून इलाइची पाउडर
– 2 टेबल स्पून बादाम (टुकड़ों में कटा हुआ)
– 1 टेबल स्पून काजू (टुकड़ों में कटा हुआ)
– 2-3 इलाइची (क्रश की हुई)
– 10-12 केसर स्टिक

बनाने की वि​धि

सबसे पहले एक पैन में दूध लें और उसे हल्की आंच पर चलाते रहें। दूध गर्म होने पर पैन में कंडेन्स मिल्क डालें और फिर से चलाते रहें। थोड़ी देर बाद इसमें क्रश की हुई इलाइची डालें। दूध में उबाल आने तक इसे चलाते रहें। अब इसमें कटे हुए काजू और बादाम डालकर दूध को उबालें। दूसरी तरफ एक चम्मच दूध में इलाइची पाउडर, केसर और कॉर्न फ्लोर लेकर मिलाएं और उसे उबलते हुए दूध में मिक्स कर दें।

इसे तब तक चलाते रहें जब तक यह गाढ़ा न हो जाए। इसे ठंडा होने के लिए एक साइड में रख दें। जब यह ठंडा हो जाए तो इस पेस्ट को कुल्फी मोल्ड्स या छोटे प्लास्टिक या स्टील के ग्लास में डालें। अब इन मोल्ड्स को 7 से 8 घंटे के लिए फ्रीजर में रख दें। कुल्फी पर बादाम और काजू डालकर ठंडा सर्व करें।

Back to top button