फूलों से बनाएं नेचुरल हेयर कलर, नहीं होगा कोई साइड इफेक्ट

हेयर कलर करने का सबसे बड़ा साइड इफेक्ट होता है कि बहुत ज्यादा केमिकल वाले कर्लस आपके बालों को डैमेज कर सकते हैं। ऐसे में ज्यादातर लोग नेचुरल हेयर कलर को सबसे सेफ मानते हैं। नेचुरल हेयर कलर केमिकल वाले हेयर कलर्स के मुकाबले बहुत कम समय के लिए आपके बालों में टिकते हैं लेकिन इनसे साइड इफेक्ट का खतरा न के बराबर रहता है। आज हम आपको गेंदे के फूलों से नेचुरल हेयर कलर बनाने का तरीका बता रहे हैं। 

नेचुरल हेयर कलर बनाने की सामग्री-
गेंदे के फूलों की पंखुड़ियां – 1 कप 
गुड़हल के फूलों की पंखुड़ियां -2 बड़े चम्मच 
पानी- 2 कप


नेचुरल हेयर कलर बनाने की विधि-
गेंदे के फूलों से हेयर कलर बनाने के लिए सबसे पहले पैन में पानी उबालें। 
एक उबाल आने के बाद इसमें गेंदे व गुड़हल फूलों की पंखुड़ियां डालें। 
इसे धीमी आंच पर 30 मिनट या फूलों का रंग निकलने तक उबालें। 
तैयार पानी को ठंडा होने के लिए अलग रख दें। 
आपका नेचुरल हेयर कलर बन कर तैयार है। 
इस पानी को छन्नी की मदद से छान कर बोतल में भरकर फ्रिज में रखें। 


ऐसे करें इस्तेमाल 
नेचुरल हेयर कलर को यूज करने के लिए सबसे पहले बालों को शैंपू करके साफ करें। 
फिर हल्के गीले बालों पर इस पानी को लगाकर स्कैल्प से पूरे बालों पर मसाज करें। 
इसे पानी से धोने की जगह ऐसे ही लगा रहने दें। 
साथ ही बालों को सुखाने के लिए ब्लो ड्रायर का इस्तेमाल करने से बचें। 
इसे धूप में नेचुरल तरीके से सुखने दें। 
फिर हर बार शैंपू के बाद इस पानी को इस्तेमाल करें। 
इससे आपके बालों को हल्का बरगंडी या कॉपर शेड मिलेगा। 

Back to top button