महिंद्रा की इन गाड़ियों पर मिल रही हैं भारी छूट, स्कॉर्पियो से लेकर एक्सयूवी 500 तक…

देश की प्रमुख वाहन निर्माता कंपनी Mahindra के कुछ डीलरशिप पर इस अगस्त महीने में भारी डिस्काउंट ऑफर किया जा रहा है। कंपनी के चुनिंदा मॉडलों की खरीद पर ग्राहक लाखों रुपये तक की बचत कर सकते हैं। इस ऑफर में महिंद्रा स्कॉर्पियो से लेकर एक्सयूवी 500 जैसे बेस्ट सेलिंग मॉडल शामिल हैं। तो आइये जानते हैं किन गाड़ियों पर कितनी छूट मिल रही है-

महिंद्रा के इन गाड़ियों पर कैश डिस्काउंट के साथ एक्सचेंज बोनस, कॉर्पोरेट डिस्काउंट, कम्प्लीमेंटरी एक्सेरीज जैसे ऑफर दिए जा रहे हैं। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार XUV500 की खरीद पर ग्राहक 1.79 लाख रुपये तक की नकद छूट, 50,000 रुपये का एक्सचेंज बोनस, 6,500 रुपये का कॉर्पोरेट डिस्काउंट और 20,000 रुपये की एक्सेसरीज़ का लाभ उठा सकते हैं।


वहीं Scorpio पर 15,000 रुपये का एक्सचेंज बोनस, 4,500 रुपये का कॉर्पोरेट डिस्काउंट और 17,000 रुपये तक का एक्सेसरीज़ दिया जा रहा है। इसके अलावा कंपनी की प्रीमियम एमपीवी महिंद्रा मराज़ो पर छूट में 20,000 रुपये तक की नकद छूट, 15,000 रुपये का एक्सचेंज बोनस और 5,200 रुपये की कॉर्पोरेट छूट शामिल है।


इसके अलावा XUV300 पर 10,480 रुपये तक की नकद छूट, 25,000 रुपये का एक्सचेंज बोनस, 4,000 रुपये का कॉर्पोरेट डिस्काउंट और 5,000 रुपये का एक्सेसरीज़ दिया जा रहा है। कंपनी की बेस्ट सेलिंग एसयूवी में से एक Mahindra Bolero पर 3,500 रुपये की नकद छूट, 10,000 रुपये का एक्सचेंज बोनस, 3,000 रुपये का कॉर्पोरेट डिस्काउंट और चौथे साल की वारंटी कम्प्लीमेंटरी दी जा रही है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button