कोरोना के कहर के चलते महाराष्ट्र सरकार का बड़ा फैसला, MPSC परीक्षा स्थगित…

महाराष्ट्र में कोरोना के बढ़ते कहर के बीच महाराष्ट्र लोक सेवा आयोग (Maharashtra Public Service Commission) ने MPSC परीक्षा 2021 को स्थगित कर दिया है। यह परीक्षा आगामी 11 अप्रैल, 2021 को आयोजित होने वाली थी। सरकार ने यह फैसला राज्य में हर दिन करीब 60000 से ज्यादा कोविड- 19 संक्रमण के मामले सामने आने की वजह से लिया है।

https://twitter.com/ANI/status/1380471387257630725?

यह फैसला मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे (Chief Minister Uddhav Thackeray )ने आज आयोजित हुई एक बैठक में लिया है। यह मीटिंग वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से आयोजित की गई थी। इसमें मुख्यमंत्री के अलावा उप मुख्यमंत्री, राजस्व मंत्री और अन्य अधिकारी शामिल हुए थे। इसी बैठक में यह तय किया गया कि छात्रों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए राज्य सरकार ने MPSC परीक्षा 2021 को स्थगित करने का निर्णय लिया है। परीक्षा की संशोधित तिथि अभी तक घोषित नहीं की गई है।

Back to top button